मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने 77वें कान्स फिल्म फेस्टिव में अपना डेब्यू किया. इस दौरान वे रेड सी फिल्म फाउंडेशन के वीमेन इन सिनेमा गाला डिनर पार्टी में भी उपस्थित हुईं, जहां वह अमेरिकी एक्ट्रेस इवा लोंगोरिया की वाहवाही करती थकी नहीं. अमेरिकी हसीना पर फिदा हुईं कियारा ने गाला डिनर के दौरान अपने स्पीच में फिल्म इंडस्ट्री की महिलाओं को भी श्रद्धांजलि दी.
एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर कान्स से कियारा आडवाणी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक्ट्रेस को गाला डिनर पार्टी में स्पीच देते हुए देखा जा सकता है. उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत यह उल्लेख करते हुए की कि वह पहली बार कान्स में भाग ले रही हैं.
उन्होंने कहा, 'कान्स में यह मेरा पहला फर्स्ट टाइम है. मैं रेड सी फिल्म फाउंडेशन के साथ सालों से महिलाओं का सपोर्ट करने के लिए यहां आकर अधिक आभारी नहीं हो सकती क्योंकि हम सिनेमा से प्यार करते हैं. मैं कुछ सबसे शक्तिशाली महिलाओं को धन्यवाद देना चाहता हूं.' हॉलीवुड एक्ट्रेस का के बारे में स्पेशली बात करते हुए उन्होंने कहा, 'इवा लोंगोरिया, आप यहां एक बड़े प्रशंसक क्षण हैं. लव यू.'