दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH: कान्स 2024 गाला डिनर में इस हॉलीवुड हसीना पर फिदा हुईं कियारा आडवाणी, देखें क्या बोलीं? - Kiara Advani - KIARA ADVANI

Kiara Advani Cannes 2024: कियारा आडवाणी ने इस साल कान्स फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू किया. इस दौरान गाला डिनर पार्टी में उन्होंने अपने स्पीच में एक्ट्रेस इवा लोंगोरिया की प्रशंसा की.

Kiara Advani Eva Longoria
कियारा आडवाणी इवा लोंगोरिया (Getty-@evalongoria Instagram)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 21, 2024, 2:04 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने 77वें कान्स फिल्म फेस्टिव में अपना डेब्यू किया. इस दौरान वे रेड सी फिल्म फाउंडेशन के वीमेन इन सिनेमा गाला डिनर पार्टी में भी उपस्थित हुईं, जहां वह अमेरिकी एक्ट्रेस इवा लोंगोरिया की वाहवाही करती थकी नहीं. अमेरिकी हसीना पर फिदा हुईं कियारा ने गाला डिनर के दौरान अपने स्पीच में फिल्म इंडस्ट्री की महिलाओं को भी श्रद्धांजलि दी.

एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर कान्स से कियारा आडवाणी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक्ट्रेस को गाला डिनर पार्टी में स्पीच देते हुए देखा जा सकता है. उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत यह उल्लेख करते हुए की कि वह पहली बार कान्स में भाग ले रही हैं.

उन्होंने कहा, 'कान्स में यह मेरा पहला फर्स्ट टाइम है. मैं रेड सी फिल्म फाउंडेशन के साथ सालों से महिलाओं का सपोर्ट करने के लिए यहां आकर अधिक आभारी नहीं हो सकती क्योंकि हम सिनेमा से प्यार करते हैं. मैं कुछ सबसे शक्तिशाली महिलाओं को धन्यवाद देना चाहता हूं.' हॉलीवुड एक्ट्रेस का के बारे में स्पेशली बात करते हुए उन्होंने कहा, 'इवा लोंगोरिया, आप यहां एक बड़े प्रशंसक क्षण हैं. लव यू.'

उन्होंने इंडस्ट्री में महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा, 'जोखिम लेने वाली, वे महिलाएं जिन्होंने वास्तव में अपने दृढ़ संकल्प के साथ हमारे लिए इसे आसान बनाने, मेरी पीढ़ी के लिए इसे आसान बनाने, हमारे सपनों को आगे बढ़ाने और अपनी शर्तों पर सफल होने का मार्ग प्रशस्त किया है.' वायरल हो रहे एक वीडियो में कियारा को पिंक और ब्लैक साटन गाउन के साथ मैचिंग ग्लव्स र एक शानदार बुलगारी हार में देखा जा सकता है.

वर्क फ्रंट
कियारा आडवाणी तके वर्क फ्रंट की बात करें तो वह अगली बार साउथ सुपरस्टार राम चरण के साथ तेलुगु फिल्म 'गेम चेंजर' में नजर आएंगी. इसके अलावा वह रणवीर सिंह की 'डॉन 3' और ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की 'वॉर 2' में भी नजर आएंगी.

यह भी पढ़ें:

WATCH: जब कान्स 2024 की डिनर पार्टी में मरमेड बनकर पहुंचीं कियारा आडवाणी, तस्वीरें देख आपको भी होगी हैरानी - Kiara Advani

ABOUT THE AUTHOR

...view details