मुंबई :मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की आज 12 जुलाई को दोपहर बारात निकलेगी और इसके लिए वीआईपी और वीवीआईपी विदेशी मेहमान का भारत आना जारी है. अनंत की बारात में शामिल होने के लिए ग्लोबल फेम स्टार किम कार्दशियन और क्लोई कार्दशियन (बहनें) भारत में पहुंच चुकी हैं. वहीं, ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर और बोरिस जॉनसन भारत आ चुके हैं. आज 12 जुलाई को 12 बजे वर्ल्ड फेमस सॉन्ग 'बेबी काम डाउन' फेम नाईजीरियन सिंगर रेमा ( डिवाइन इकुबोर) भारत पहुंच चुके हैं.
रेमा को मुंबई के प्राइवेट एयरपोर्ट कलिना पर स्पॉट किया गया है. रेमा अपनी शानदार लुक में भारत पहुंचे हैं. रेमा ने काले रंग की बेल-बॉटम पैंट पर ब्लैक लेदर जैकेट डाली हुई है और सिर ब्लैक रंग का एक मफलर डाला हुआ है. साथ ही आंखों में काला चश्मा पहन रखा है. रेमा अपनी टीम के साथ यहां पहुंचे हैं.
आपको बता दें, रेमा अपने फेमस सॉन्ग काम डाउन (2022) से दुनियाभर में पॉपुलर हुए हैं. उनकी हिट लिस्ट में चार्म (2022), 44 (2021), जिंजर मी (2020) जैसे सॉन्ग शामिल हैं. अब रेमा अनंत अंबानी और राधिका अंबानी की शादी में अपने गानों से धूम मचाते नजर आएंगे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रेमा अनंत-राधिका की शादी में एक गाना गाने का 25 करोड़ रुपये से ज्यादा चार्ज करेंगे, जिसमें उनका वायरल सॉन्ग काम डाउन भी शामिल है.
बता दें, अनंत और राधिका आज 12 जुलाई परिणय सूत्र में बंधने जा रहे हैं. अनंत-राधिका की शादी मुकेश-नीता के जियो वर्ल्ड सेंटर में होने जा रही है. इसमें आज देश और विदेशी की बड़ी-बड़ी हस्तियों शामिल होने जा रही हैं. इसमें बॉलीवुड से शाहरुख खान, आमिर खान, सलमान खान, अक्षय कुमार, अमिताभ बच्चन समेत कई स्टार्स नजर आने वाले हैं. इधर, प्रियंका चोपड़ा भी पति निक जोनस संग शादी में शरीक होने के लिए अमेरिका से मुंबई आ चुकी हैं.