मुंबई: म्यूजिशियन एआर रहमान और उनकी वाइफ सायरा बानो ने हाल ही में अपनी 29 साल की शादी का अंत किया. उन्होंने तलाक की घोषणा से लोग काफी हैरान हो गए लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में तलाक होना कोई हैरानी की बात नहीं है. आए दिन किसी ना किसी कपल के अलग होने की खबर आती रहती है. कई बार हम यकीन भी नहीं कर पाते कि ये कपल भी अलग हो सकता है और कई बार हम सोचते हैं कि आखिर क्या वजह होती होंगी जिनकी वजह से आम लोगों की बजाय फिल्म इंडस्ट्री में तलाक ज्यादा होते हैं. इस बात का जवाब दिया है एआर रहमान की वकील वंदना शाह ने. एक इंटरव्यू में उन्होंने बॉलीवुड में होने वाले तलाक के पीछे की बड़ी वजहें बताई हैं.
क्यों होते हैं बॉलीवुड में इतने तलाक
इंटरव्यू में एआर रहमान की वकील वंदना शाह से फिल्म इंडस्ट्री में होने वाले तलाक के बारे में पूछा गया. इस पर वंदना ने कहा, 'पहली बात तो यहां कि लाइफ बहुत अलग है मुझे नहीं लगता कि ज्यादातर तलाक के पीछे की वजह धोखा देना है. ज्यादातर शादियों के टूटने की वजहों में पहला बोरियत होना है, एक इंसान को छोड़कर दूसरे के पास जाने का बड़ा कारण बोरडम है. दूसरा बॉलीवुड में लोगों की हाई सेक्स एक्सपेक्टेशन होती है आम लोगों की तुलना में. तीसरा कपल के बीच किसी तीसरे को ज्यादा प्राथमिकता देना और ये तीसरा परिवार में से ही कोई होता है. ये तीसरा व्यक्ति मां, भाई या पिता भी हो सकते हैं. जैसे एक साउथ इंडिया का केस है जिसमें लड़के के पिता काफी अमीर हैं वहीं बेटा पत्नी के सामने तो शेर होता है लेकिन पिता के सामने ज्यादा कुछ बोल नहीं पाता, बिल्ली बनकर रह जाता है. तो इस बात से लड़की खुश नहीं रहती है. तो ये भी शादियां बिगड़ने के बड़े कारणों में से एक है'.