दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

फिल्मी कपल के क्यों हो रहे तलाक पर तलाक, सामने आई ये बड़ी वजह, जानकर होगी हैरानी - REASON BEHIND BOLLYWOOD DIVORCES

बॉलीवुड में बड़ी संख्या में हो रहे तलाक के पीछे एआर रहमान की वकील ने कुछ बड़े कारण बताए हैं. आइए जानते हैं.

reason behind celebs divorces
बॉलीवुड कपल के क्यों हो रहे तलाक पर तलाक (प्रतीकात्मक तस्वीर (ETV Bharat))

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Nov 22, 2024, 11:27 AM IST

मुंबई: म्यूजिशियन एआर रहमान और उनकी वाइफ सायरा बानो ने हाल ही में अपनी 29 साल की शादी का अंत किया. उन्होंने तलाक की घोषणा से लोग काफी हैरान हो गए लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में तलाक होना कोई हैरानी की बात नहीं है. आए दिन किसी ना किसी कपल के अलग होने की खबर आती रहती है. कई बार हम यकीन भी नहीं कर पाते कि ये कपल भी अलग हो सकता है और कई बार हम सोचते हैं कि आखिर क्या वजह होती होंगी जिनकी वजह से आम लोगों की बजाय फिल्म इंडस्ट्री में तलाक ज्यादा होते हैं. इस बात का जवाब दिया है एआर रहमान की वकील वंदना शाह ने. एक इंटरव्यू में उन्होंने बॉलीवुड में होने वाले तलाक के पीछे की बड़ी वजहें बताई हैं.

क्यों होते हैं बॉलीवुड में इतने तलाक

इंटरव्यू में एआर रहमान की वकील वंदना शाह से फिल्म इंडस्ट्री में होने वाले तलाक के बारे में पूछा गया. इस पर वंदना ने कहा, 'पहली बात तो यहां कि लाइफ बहुत अलग है मुझे नहीं लगता कि ज्यादातर तलाक के पीछे की वजह धोखा देना है. ज्यादातर शादियों के टूटने की वजहों में पहला बोरियत होना है, एक इंसान को छोड़कर दूसरे के पास जाने का बड़ा कारण बोरडम है. दूसरा बॉलीवुड में लोगों की हाई सेक्स एक्सपेक्टेशन होती है आम लोगों की तुलना में. तीसरा कपल के बीच किसी तीसरे को ज्यादा प्राथमिकता देना और ये तीसरा परिवार में से ही कोई होता है. ये तीसरा व्यक्ति मां, भाई या पिता भी हो सकते हैं. जैसे एक साउथ इंडिया का केस है जिसमें लड़के के पिता काफी अमीर हैं वहीं बेटा पत्नी के सामने तो शेर होता है लेकिन पिता के सामने ज्यादा कुछ बोल नहीं पाता, बिल्ली बनकर रह जाता है. तो इस बात से लड़की खुश नहीं रहती है. तो ये भी शादियां बिगड़ने के बड़े कारणों में से एक है'.

बॉलीवुड में तलाक का सिलसिला

एआर रहमान और सायरा बानो ने शादी के 29 साल बाद तलाक का एलान किया. लेकिन ये पहली बार नहीं है जब इतने सालों बाद किसी बॉलीवुड या मनोरंजन जगत के किसी कपल ने ऐसा फैसला लिया बल्कि ये कई बार हो चुका है. ऋतिक रोशन और सुजैन खान ने शादी के 13 साल बाद अपने रिश्ते खत्म किया. अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा ने 2017 में शादी के 19 साल बाद तलाक लिया. वहीं हाल ही में अरबाज ने शूरा खान से शादी की. इनके अलावा सैफ अली खान अमृता सिंह, आमिर खान-रीना दत्ता, करिश्मा कपूर-संजय कपूर, फरहान अख्तर-अधूना, करण सिंग ग्रोवर- जेनिफर विंगेट, अनुराग कश्यप कल्कि कोचलिन, सोहेल खान- सीमा सचदेव, इमरान खान- अवंतिका मलिक जैसे कई नाम है जिन्होंने अपने रिश्ते को खत्म कर सभी को चौंका दिया था. इनके अलावा फिलहाल सबसे हॉट टॉपिक ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन का भी है जिनके तलाक की अटकलें लगाई जा रही हैं. हालांकि दोनों की तरफ से कोई ऑफिशियल बयान नहीं आया है.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details