राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / entertainment

जॉली LLB 3 की यूनिट के साथ अक्षय कुमार ने जगत पिता ब्रह्मा के किए दर्शन, फिल्म की कामयाबी की मांगी दुआ - Akshay Kumar in Brahma Mandir - AKSHAY KUMAR IN BRAHMA MANDIR

Akshay Kumar in Brahma Mandir, बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार रविवार को जॉली एलएलबी फिल्म की यूनिट के साथ पुष्कर के जगत पिता ब्रह्मा मंदिर पहुंचे. यहां उन्होंने भगवान के दर्शन किए और फिल्म की कामयाबी की दुआ की.

जगत पिता ब्रह्मा का आशीर्वाद लेने पहुंचे अक्षय कुमार
जगत पिता ब्रह्मा का आशीर्वाद लेने पहुंचे अक्षय कुमार (ETV Bharat Ajmer)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 12, 2024, 10:09 PM IST

Updated : May 12, 2024, 10:16 PM IST

जॉली LLB 3 की यूनिट के साथ अक्षय ने किया जगत पिता ब्रह्मा के दर्शन (ETV Bharat Ajmer)

अजमेर. फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार और जॉली एलएलबी 3 फिल्म की यूनिट से जुड़े करीब 15 लोगों ने रविवार शाम को पुष्कर में जगत पिता ब्रह्मा का आशीर्वाद लिया. अक्षय कुमार और फिल्म यूनिट से जुड़े लोगों ने जगत पिता ब्रह्मा से फिल्म की कामयाबी के लिए प्रार्थना की.

फिल्म की शूटिंग जारी :अजमेर में फिल्म जॉली एलएलबी 3 की शूटिंग चल रही है. 13 मई तक डीआरएम कार्यालय परिसर शूटिंग के लिए किराए पर है, जबकि नया बाजार स्थित एक हवेली और मसूदा क्षेत्र में देवमाली गांव में भी फिल्म की शूटिंग होनी है. फिल्म में बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार और अरशद वारसी मुख्य किरदार में हैं. अक्षय कुमार फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में पुष्कर के नजदीक एक पांच सितारा होटल में ठहरे हुए हैं. फिल्म शूटिंग के दौरान अक्षय कुमार को जब भी वक्त मिला वह पुष्कर में जगत पिता ब्रह्मा मंदिर में दर्शनों के लिए जरूर आए हैं.

पढे़ं.बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार ने ब्रह्मा मंदिर में किए दर्शन, मंगला आरती में आम श्रद्धालु की तरह हुए शामिल, मांगी ये मनोकामना - Akshay Kumar In Brahma temple

लोगों ने लगाए जय श्री राम के जयकारे : रविवार शाम को दूसरी बार अक्षय कुमार जगत पिता ब्रह्मा का आशीर्वाद लेने मंदिर पहुंचे, लेकिन इस बार वह अकेले नहीं थे. उनके साथ फिल्म यूनिट से जुड़े करीब 15 लोग मौजूद थे. यहां लोगों ने अभिनेता अक्षय कुमार को देख जय श्री राम के जयकारे लगाए. बदले में अक्षय कुमार ने भी हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन किया.

फिल्म की कामयाबी की प्रार्थना :फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार और फिल्म यूनिट से जुड़े लोगों ने मंदिर में गर्भ गृह के बाहर से दर्शन किए. सभी ने फिल्म की कामयाबी के लिए जगत पिता ब्रह्मा से प्रार्थना की. दर्शन के बाद भी कई लोगों ने अक्षय कुमार का माला पहनाकर स्वागत किया. दर्शन के बाद अक्षय कुमार और फिल्म के लोग वापस अपनी होटल लौट गए.

Last Updated : May 12, 2024, 10:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details