दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

लखनऊ पहुंचे अक्षय-टाइगर, तस्वीर शेयर कर बोले 'बड़े मियां छोटे मियां'- पहले आप मुस्कुराइए - लखनऊ पहुंचे अक्षय टाइगर

Akshay Kumar and Tiger shroff : अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ आज लखनऊ में अपनी फिल्म बड़े मियां छोटे मियां की प्रमोशन के लिए पहुंच चुके हैं. यहां से इस एक्शन पैक्ड जोड़ी ने अपनी एक शानदार तस्वीर शेयर की है.

लखनऊ पहुंचे अक्षय-टाइगर
लखनऊ पहुंचे अक्षय-टाइगर

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 26, 2024, 12:28 PM IST

लखनऊ :बॉलीवुड के दो स्टार अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ इन दिनों अपनी एक्शन ड्रामा फिल्म 'बडे़ मियां छोटे मियां' से चर्चा में हैं. इस फिल्म को रिलीज होने में थोड़ा ही समय बचा है. इससे पहले 'बडे़ मियां छोटे मियां' की जोड़ी आज 26 फरवरी को लखनऊ पहुंच चुकी है. अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ ने लखनऊ पहुंकर अपनी शानदार अंदाज दिखाया है और एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है.

लखनऊ में बड़े मियां छोटे मियां

अक्षय कुमार अपने-अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ एक प्राइवेट प्लेन के नीचे बैठे दिख रहे हैं. इस तस्वीर को शेयर कर अक्षय कुमार ने लिखा है, पहले आप मुस्कुराइए, क्योंकि बड़े मियां छोटे मियां अब लखनऊ में हैं, मिलते हैं आज दोपहर, क्लॉक टॉवर मैदान में'. बता दें, आज दोपहर 3 बजे तकरीबन अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ क्लॉक टावर मैदान में अपने फैंस से रूबरू होंगे.

बता दें, फिल्म बड़े मियां और छोटे मियां को सलमान खान के साथ फिल्म भारत और टाइगर जिंदा बना चुके डायरेक्टर अली अब्बाज जफर ने बनाया है. अली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर समय-समय पर फिल्म के शूटिंग सेट से कई तस्वीरें शेयर की थीं. फिल्म बड़े मियां छोटे मियां आगामी 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में ईद के मौके पर रिलीज होगी.

इसके लिए अक्षय और टाइगर लगातार अपनी फिल्म के प्रमोशन में जुटे हैं. ऐसे में आज दोपहर 3 बजे अक्षय-टाइगर अपने फैंस के बीच होंगे.

ये भी पढ़ें: WATCH : रकुल-जैकी की शादी में डैपर लुक में पहुंचे थे अक्षय-टाइगर, बारात में नाचे थे 'बड़े मियां छोटे मियां'


ABOUT THE AUTHOR

...view details