मुंबई :बीजेपी सांसद और बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने आज 21 जून को इंटरनेशनल योग दिवस 2024 पर अपने फैंस को शुभकामनाएं दी हैं. आज 21 जून की सुबह से ही बॉलीवुड सेलेब्स अपने फैंस को इंटरनेशनल योग दिवस की बधाई दे रहे हैं. इस फिटनेस डे के मौके पर कई स्टार्स ने फैंस को मोटिवेट करने के लिए अपनी योग की तस्वीरें भी शेयर की हैं. इसमें शिल्पा शेट्टी, मलाइका अरोड़ा और कियारा आडवाणी भी शामिल हैं. अब इस कड़ी में बॉलीवुड की कंट्रोवर्शियल क्वीन कंगना रनौत भी शामिल हो गई हैं.
कंगना रनौत ने पार्क में किया योग
इंटरनेशनल योग दिवस 2024 के मौके पर कंगना रनौत ने अपने योग करने की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह रेड और ब्लैक आउटफिट में योग करती दिख रही हैं. कंगना रनौत ने इंटरनेशनल योग दिवस 2024 के मौके पर अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक फोटो शेयर कर अपने फैंस को इंटरनेशनल योग दिवस 2024 की शुभाकामनाएं दी हैं. वहीं, एक्स (पहले ट्विटर) पर कंगना रनौत का योग करने का एक वीडियो भी शेयर किया जा रहा है. इसमें कंगना रनौत एक पार्क में योग करती दिख रही हैं.
कंगना और कंट्रोवर्सी