मुंबई:मोस्ट पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस के ओटीटी वर्जन का तीसरा सीजन बीती 21 जून की रात शुरू हो चुका है. बिग बॉस ओटोटी 3 में इस बार सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर ज्यादा आए हैं. इसमें सबसे चर्चित नाम है दिल्ली की वड़ा पाव गर्ल चंद्रिका गेरा दीक्षित का. देश की राजधानी में दिल्ली की वड़ा पाव गर्ल बहुत फेमस हैं और उनके वड़ा पाव ठेले पर कस्टमर की खूब लाइन लगी रहती है. वहीं, बिग बॉस ओटोटी 3 में एंट्री लेने के बाद दिल्ली की वड़ा पाव गर्ल ने अपनी डेली इनकम का खुलासा किया, जिसने जानने के बाद घरवालों के होश उड़ गए.
चंद्रिका गेरा दीक्षित दिल्ली के सैनिक विहार इलाके में अपना वड़ा पाव का ठेला लगाती हैं. चंद्रिका ने शो में एंटर करते ही बताया है कि वह अपने वड़ा पाव के ठेले पर दिन के 40 हजार रुपये कमाती हैं, जिसे जानने के बाद सभी घरवालों के होश उड़ गए. यानि दिल्ली की वड़ा पाव गर्ल महीने का 12 लाख और साल का 1 करोड़ 44 लाख रुपये कमाती हैं. दिल्ली की वड़ा पाव गर्ल जिस गली में अपना ठेला लगाती है, उनकी देखा-देखी कई लोगों ने भी वड़ा पाव का ठेला लगाना शुरू कर दिया और वो गली वड़ा पाव गली के नाम से मशहूर है.