मुंबई: 'बिग बॉस ओटीटी 3' इस शो के सबसे चर्चित सीजन में से एक बनने जा रहा है. शो के बदलते डायनामिक्स से लेकर घर झगड़ों तक, शो का यह सीजन काफी हिट होने जा रहा है. हाल ही में घर में अरमान मलिक का विशाल पांडे को धप्पड़ मारने का मामला तूल पकड़ा हुआ है. इस मामले के बाद अरमान मलिक की हर तरफ निंदा हो रही है. अब, विशाल के माता-पिता ने अरमान के रवैया पर कड़ी आपत्ति जताई है. उन्होंने वीडियो जारी कर अपने बेटे के लिए न्याय की गुहार लगाई है.
अपने ही परिवार को एक नेशनल स्क्रीन पर एक बदसूरत विवाद में पड़ते देखना दिल दहला देने वाला है. विशाल की मां और पिता ने अपनी निराशा व्यक्त की. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें विशाल की मां हाथ जोड़कर और आंखों में आंसू भरकर अपना दर्द बयां करती दिख रही हैं. उन्होंने बिग बॉस से अरमान को घर से बाहर निकालने की मांग की हैं. विशाल की मां ने आगे खुलासा किया कि उन्होंने अपने बेटे को थप्पड़ खाने के लिए नहीं भेजा है.