दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH: 'मैं हूं विनर', सना मकबूल के बिग बॉस OTT 3 की ट्रॉफी जीतने पर बोलीं- वड़ा पाव गर्ल - Bigg Boss OTT 3 Vada Pav Girl - BIGG BOSS OTT 3 VADA PAV GIRL

Bigg Boss OTT 3 Vada Pav Girl : दिल्ली की वड़ा पाव गर्ल चंद्रिका दीक्षित ने सना मकबूल को नहीं बल्कि खुद को बिग बॉस ओटीटी 3 का विनर बताया है. देखें वीडियो

Bigg Boss OTT 3
बिग बॉस OTT 3 (IMAGE- JIO CINEMA)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 3, 2024, 12:52 PM IST

मुंबई : सना मकबूल ने बिग बॉस ओटीटी 3 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. बिग बॉस ओटीटी 3 के फिनाले में सना का मुकाबला रैपर नेजी से हुआ था. बिग बॉस ओटीटी 3 की ट्रॉफी जीतने पर सना को बधाईयों का तांत लगा हुआ है. वहीं, ज्यादातर दर्शक और बिग बॉस ओटीटी 3 के कंटेस्टेंट्स नेजी को विनर मान रहे हैं और सना को अडिजर्विंग कंटेस्टेंट बता रहे हैं. इस कड़ी में एक और नाम जुड़ गया है दिल्ली की वड़ा पाव गर्ल चंद्रिका दीक्षित गेरा का. चंद्रिका भी बिग बॉस ओटीटी 3 का हिस्सा थी और जल्दी ही शो से उनकी छुट्टी हो गई थी.

वड़ा पाव गर्ल बोलीं- मैं हूं विनर

अब जब उनसे पूछा गया कि सना मकबूल बिग बॉस ओटीटी 3 की विनर बन गई हैं, तो इस पर दिल्ली की वड़ा पाव गर्ल ने खुद को विनर बता दिया. वड़ा पाव गर्ल ने कहा, मैं पहले से ही विनर हूं'. जब उनसे कहा कि सना विनर हैं, तो इस पर वड़ा पाव गर्ल ने कहा कि नैजी सबके दिलों पर राज कर रहा है और वह डिजर्विंग था. वहीं, वड़ा पाव गर्ल ने सना को जीत की बधाई तक नहीं दी.

वड़ा पाव गर्ल के अलावा बिग बॉस ओटीटी 3 के कई कंटेस्टेंट्स सना मकबूल को फिक्स्ड विनर बता रहे हैं. वहीं, नेजी बिग बॉस ओटीटी 3 के फर्स्ट रनर अप हैं, तो उनका कहना है कि सना की जीत ही मेरी जीत है और मैं सना के लिए खुश हूं'.

बता दें, दिल्ली की वड़ा पाव गर्ल ने बिग बॉस ओटीटी 3 से बाहर होने के बाद दिल्ली में खुद की शॉप खोल ली है. पहले वह वेंडर पर वड़ा पाव बेचती थी. वहीं, शो में चंद्रिका ने खुलासा किया था कि वह अपने वड़ा पाव ठेले से दिन का 40 हजार रुपये कमा लेती हैं.

ये भी पढे़ें :

सना मकबूल की बिग बॉस OTT 3 जीत पर खुश हुए एक्ट्रेस के बॉयफ्रेंड, किया शादी का एलान, बोले- सबको आना... - Sana Makbul Bigg Boss OTT 3 Winner


बिग बॉस OTT 3 का 'फिक्स्ड विनर' कहने पर भड़कीं सना मकबूल, बोलीं- मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता - Sana Makbul

ABOUT THE AUTHOR

...view details