Watch: 'बिग बॉस ओटीटी 3' में दबंगई पर उतरे कंटेस्टेंट्स, साई केतन राव ने लवकेश पर गुस्से में फेंकी कुर्सी - Bigg Boss OTT 3 - BIGG BOSS OTT 3
Bigg Boss OTT 3 के अपकमिंग एपिसोड के प्रोमो में साईं केतन राव और लवकेश कटारिया के बीच लड़ाई होते देखी गई. लड़ाई इतनी बढ़ गई कि साई ने गुस्से में लवकेश पर कुर्सी फेंकी.
मुंबई: बिग बॉस ओटीटी 3 के लेटेस्ट एपिसोड में कंटेस्टेंट साईं केतन राव और लवकेश कटारिया के बीच जबरदस्त लड़ाई हुई. इस एपिसोड में दोनों ने एक-दूसरे को गालियां दीं, जिसमें साई ने बिग बॉस की प्रॉपर्टी यानि कुर्सी उन पर फेंकी और लगभग उन्हें हिट किया.
दोनों कंटेस्टेंट्स के बीच हुई हाथापाई
जियो सिनेमा के ऑफिशियल एक्स अकाउंट ने एक मिनट का वीडियो शेयर किया है, जिसमें दोनों कंटेस्टेंट के बीच एक कमेंट को लेकर लड़ाई हुई. क्लिप में देखा जा सकता है कि लवकेश ने कहा कि सना एक बार भड़क गई, जिस पर साई केतन ने उससे पूछा कि वह बीच में क्यों बोल रहा है. इसके बाद दोनों ने एक-दूसरे को गालियां देनी शुरू कर दी और उन्हें चुप रहने को कहा गया. इस पर साई ने अपना आपा खो दिया और लवकेश की ओर बढ़ गया. उसने उसे लगभग मारा लेकिन रणवीर शौरी ने उनके बीच आकर साई को रोक दिया.
नेटिजन्स ने किए ये कमेंट्स
इस क्लिप को देखने के बाद कई नेटिजन्स इसे खूब क्रिटीसाइज किया. एक यूज़र ने कहा- यह साफ़ है कि कटारिया ने पहले गलत शब्दों का यूज किया और फिर साई ने उसका जवाब दिया लेकिन कटारिया ने इतनी गंदी गाली दी, कुछ शर्म करो. एक ने कहा- यह सब शो में होना काफी घटिया बात है.
बिग बॉस ओटीटी 3 में पिछले वीकेंड चंद्रिका दीक्षित उर्फ वड़ा पाव गर्ल के एलिमिनेशन के बाद अदनान शेख को वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर लाया गया था. लेकिन अदनान ने घरवालों से बाहर की जानकारी शेयर की, जिसके लिए उन्हें उसी दिन बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. बिग बॉस ओटीटी 3 में कृतिका मलिक, सना मकबूल, सना सुल्तान, दीपक चौरसिया, शिवानी कुमारी, अरमान मलिक, पायल मलिक, विशाल पांडे, रणवीर शौरी भी हैं. अनिल कपूर द्वारा होस्ट किए जा रहे इस शो को जियो सिनेमा पर स्ट्रीम किया जा रहा है.