दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'Just Looking Like A Wow..' फेम जसमीन कौर की होगी बिग बॉस OTT 3 में एंट्री, पढ़ें पूरी खबर - Jasmeen Kaur

Jasmeen Kaur in Bigg Boss OTT 3 : 'सो ब्यूटीफुल, सो एलिगेंट, जस्ट लुकिंग लाइक का वाओ.' फेम जसमीन कौर रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 3 में दस्तक देने जा रही हैं. यहां पढ़ें पूरी खबर

'Just Looking Like A Wow..
'Just Looking Like A Wow..

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 22, 2024, 4:02 PM IST

मुंबई :बिग बॉस ओटीटी 3 का जल्द आगाज होने जा रहा है. सलमान खान ने टीवी के बाद ओटीटी पर भी इस शो को अपने ही अंदाज से जमा लिया है. अब बिग बॉस ओटीटी 3 बहुत जल्द स्ट्रीम होने जा रहा है. इससे पहले बिग बॉस ओटीटी के सीजन 3 से सोशल मीडिया पर रातोंरात स्टार बनीं जसमीन कौर का नाम जुड़ रहा रहा है. जसमीन कौर को वारयल रील 'सो ब्यूटीफुल, सो एलिगेंट, जस्ट लुकिंग लाइक का वाओ.' से फेम मिला था. वह महिला कपड़ों की सेल्स गर्ल हैं. जसमीन का कपड़ों की क्वालिटी बताने का तरीका देशभर में फेमस है.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जसमीन कौन अपनी इस क्वालिटी की वजह से ही इतनी पॉपुलर हुईं कि अब कहा जा रहा है कि वह सलमान खान के शो में नजर आने वाली हैं. फिलहाल इस पर बिग बॉस ओटीटी के मेकर्स ने अपनी कोई पुष्टि नहीं की है. बता दें, जसमीन कौर की वायरल रील ना सिर्फ आमलोगों के बीच बल्कि सेलेब्स में भी खूब सराही गई थी. दीपिका पादुकोण समेत कई बी-टाउन और साउथ स्टार्स ने जसमीत कौर की इस वायरल रील पर अपनी रील बनाकर खूब लाइक लूटे थे.

जसमीन कौर दिल्ली की रहने वाली हैं और फेम क्लोदिंग डिस्ट्रीब्यूटर हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 1.3 मिलियन फॉलोअर्स हैं. जसमीत की रील वाली लाइन की बात करें तो वह कुछ इस प्रकार है... 'सो ब्यूटीफुल, सो एलिगेंट, जस्ट लुकिंग लाइक का वाओ.'

ये भी पढ़ें : WATCH : क्या आपने देखी अल्लू अर्जुन की So Elegant.. So Beautiful.. Just Looking Like A Wow रील, फैंस हुए क्रेजी


ABOUT THE AUTHOR

...view details