दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

बिग बॉस 18 में सिद्धू मूसेवाला पर शॉकिंग खुलासा, मौत से 8 दिन पहले मिली थी देश छोड़ने की सलाह - BIGG BOSS 18 TAJINDER BAGGA

Bigg Boss 18 : सलमान खान के शो में सिद्धू मूसेवाला की मौत को लेकर चौंकाने वाला खुलासा हुआ है.

bigg boss 18
बिग बॉस 18 (IANS)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Oct 8, 2024, 9:43 AM IST

मुंबई: सलमान खान का मोस्ट पॉपुलर टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 18 बीती 6 अक्टूबर से शुरू हो चुका है. सलमान खान एक बार फिर बतौर होस्ट टीवी पर दिख रहे हैं. बिग बॉस 18 के घर में पहले ही दिन कंटेस्टेंट्स के बीच झगड़ा देखने को मिला. वहीं, शो में दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला का जिक्र हुआ. शो में पहुंचे राजनेता तजिंदर सिंह बग्गा ने सिद्धू मूसेवाला पर शॉकिंग खुलासा किया है. बग्गा के खुलासे से हर कोई हक्का बक्का रह गया है. बग्गा ने दावा किया है कि सिद्धू को उनके साथ होने वाले बड़े हादसे के लिए एक ज्योतिष ने पहले ही आगाह कर दिया था.

बग्गा ने शो में कहा कि उन्हें ज्योतिष पर कोई विश्वास नहीं है, लेकिन सिद्धू मूसेवाला के मर्डर के बाद उन्हें इस पर यकीन होने लगा. बग्गा ने बताया, मेरे एक ज्योतिष फ्रेंड ने मुझे मूसेवाला की एक तस्वीर दिखाई, और मैंने उनसे पूछा कि वह सिद्धू से क्यों मिले, मेरे दोस्त ने बताया कि सिद्धू अपनी कुंडली बताने आए थे, ऐसा सुन में हैरान हो गया, क्योंकि मुझे नहीं लगा था कि सिद्धू इन सब चीजों में विश्वास नहीं करते हैं, सिद्धू ने ज्योतिष से 4 घंटे तक बाते की, मेरे ज्योतिष दोस्त रुद्र ने सिद्धू से कहा कि उसकी जान को खतरा है, और ज्योतिष ने सिद्धू को देश छोड़ने की सलाह दी थी'.

8 दिन बाद हो गया मर्डर

वहीं, ज्योतिष के पास से आने के 8 दिन बाद सिद्धू मूसेवाला का मर्डर हो गया. बग्गा ने आगे बताया, मूसेवाला के मर्डर के बाद मेरे होश उड़ गए और मैंने अपने ज्योतिष दोस्त को फोन किया और कहा कि वह उसे कुछ सलाह दे, इसके बाद से मैंने कुंडली पर आंख मूंद के विश्वास करना शुरू कर दिया'. बता दें, साल 2022 की 29 मई को सिद्धू मूसेवाला को उनकी कार में गोलियों से छलनी कर दिया गया था. इस हादसे के बाद से पूरा देश दंग रह गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details