दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH: घर का राशन बनाम विवियन की कॉफी, रजत ने 'टाइम गॉड' के ऑर्डर को किया रिजेक्ट, देखें नॉमिनेशन की झलक - BIGG BOSS 18

'बिग बॉस 18' के लेटेस्ट प्रोमो में जारी किए गए है, जिसमें घरवालों को राशन के लिए विवियन की कॉफी के खिलाफ होते देखा गया.

Vivian Rajat
विवियन बनाम रजत (lANS)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Nov 11, 2024, 3:48 PM IST

हैदराबाद: 'बिग बॉस 18' के मेकर्स ने आज, शो के कुछ लेटेस्ट प्रोमो जारी किए है. प्रोमो में घर के राशन से लेकर अगले नॉमिनेश टास्क की झलक दिखाई गई है. इस दौरान विवियन की रजत दलाल, कशिश कपूर और अन्य घरवालों से तू तू-मैं मैं होती दिखीं. वहीं, तजिंदर बग्गा को शायराना अंदाज में देखा गया.

रविवार को बीबी हाउस में रवि किशन ने एंट्री ली और घरवालों के साथ मिलकर दर्शकों काफी एंटरटेन किया. रवि किशन विवियन और चाहत को रोमांटिक एक्टिंग करने को दिया. वहीं करणवीर मेहरा के शायराना अंदाज में ट्रॉफी जीतने की बात करते है, जो रवि किशन को काफी पसंद आता है. इसके अलावा, वह रजत दलाल और चाहत पांडे के साथ मस्ती मजाक करते दिखें.

रवि किशन के सामने अविनाश ने फिर पंजाबी में की ईशा की तारीफ
घर में आए रवि किशन ने अविनाश और ईशा को एक टास्क देते हैं, जिसमें अविनाश को पंजाबी में ईशा की तारीफ करना था. अविनाश और ईशा ने इस टास्क काफी बेहरीन तरीके से किया. अविनाश की रोमांटिक लाइन्स और ईशा कॉमिक ने घरवालों के चेहरे पर हंसी ला दी.

घर का राशन वर्सेस विवियन की कॉफी
मेकर्स ने शो के कई प्रोमो शेयर किए है. एक प्रोमो में घर के राशन के बारे में दिखाया गया है, जिसमें विवियन को खुद के लिए कॉफी लेने का विकल्प दिया जाता है. हालांकि विवियन को अपनी कॉफी के लिए घर के राशन, जिसकी संख्या 50 है, में से 5 राशन की संख्या कम करने होगी. विवियन जहां अपनी कॉफी के लिए घर का राशन दाव पर लगा देते है, वहीं घरवाले उनके इस फैसले से नाराज होकर उनके खिलाफ हो जाते है. घर के राशन को लेकर विवियन की करणवीर, दिग्विजय और कशिश कपूर से काफी तू तू- मैं मैं होती है.

बिग बॉस ने अविनाश को लगाई फटकार
विवियन को सपोर्ट करते हुए अविनाश मिश्रा भी चाय कॉफी की डिमांड करते है. वह घरवालों से बातचीत करते हुए कहते है कि आप सब कहो कि बिग बॉस चाय कॉफी दे वरना मैं रूल्स तोड़ूंगा. इस पर बिग बॉस अविनाश को कड़क आवाज में कहते है कि लिस्ट में जो सामान दिए गए है उन्हीं में से घरवालों को राशन मिलेगा.

विवियन ने सारा अफरीन के लिए बनाया केक
अविनाश, ईशा और एलिस के साथ सारा अफरीन की हुई गरमा-गरमी के बाद विवियन डीसेना ने घर का माहौल बदलने के लिए सारा के लिए केक बनाते हैं. सारे घरवाले सारा के लिए बर्थडे सॉन्ग गाते है. विवियन का ये नेक काम उनके फैंस का दिल छू लिया है.

रजत दलाल और विवियन के बीत छिड़ी बहस
एक दूसरे प्रोमो में रजत दलाल और विवियन के बीच एक नए मुद्दे पर बहस करते देखा जा सकता है. प्रोमो के अनुसार, विवियन रजत दलाल से कहते है कि वह घर में देखें कि कोई घरवाले सो तो नहीं रहे. रजत दलाल उनके इस ऑर्डर को रिजेक्ट कर देते है, जिसके बाद दोनों में बहस छिड़ जाती है.

तजिंदर बग्गा और करणवीर की शायरी
एक वीडियो में तजिंदर बग्गा को शायर बनते हुए देखा गया. उन्होंने करणवीर पर कुछ शायरी बोले, जिस पर घरवालो ने जमकर तालियां बजाई. बग्गाजी का ये शायराना अंदाज ना घरवालों को बल्कि उनके चाहने वालों और दर्शकों को भी काफी पसंद आया है. वहीं, करणवीर ने भी मस्ती मजाक में बग्गाजी पर शायरी कहते हुए सुने गए.

इस हफ्ते का नॉमिनेशन टास्क
बिग बॉस के मेकर्स ने इस बार नॉमिनेशन टास्क के लिए पोस्ट ऑफिस का थीम चुना है. विवियन को पोस्टमैन बनाया गया. इस दौरान विवियन के पास एक स्पेशल अधिकार होगा. वे किसी भी घरवालों के नॉमिनेट किए गए सदस्यों की चिट्ठी को रिजेक्ट कर सकते है. इस दौरान श्रुतिका, कशिश और शिल्पा शिरोडकर के बीच नॉमिनेशन को लेकर काफी गरमा-गरमी देखी गई.

'बिग बॉस 18' 6 अक्टूबर से कलर्स टीवी और जियो सिनेमा पर स्ट्रीम हो रहा है. वहीं, 'वीकेंड का वार' शुक्रवार और शनिवार को प्रसारित हो रहा है. इस बार वीकेंड का वार में अफरीन खान घर से बाहर हुए है.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details