हैदराबाद: 'बिग बॉस 18' जैसे-जैसे आगे बढ़ता जा रहा है, वैसे-वैसे इसका एपिसोड दिलचस्प होता जा रहा है. शो के लेटेस्ट एपिसोड में घर के अंदर एक नई वाइल्ड कार्ड एंट्री दिखाई है. घर में आए इस नए सदस्य ने अपनी खूबसूरती से घरवालों को मदहोश कर दिया है. वहीं, घर के लड़कों ने इस सदस्य की जमकर खातिरदारी की. आइए आपको भी दिखाते है इस सदस्य की खास झलकियां...
मेकर्स ने आज, 6 दिसंबर को बिग बॉस 18 के नए प्रोमो सोशल मीडिया पर अपलोड किए हैं, जिसमें घर में वाइल्ड कार्ड की एंट्री की झलक दिखाई गई है. घर में इंटरनेट पर्सनालिटी शालिनी पासी ने वाइल्ड कार्ड एंट्री ली है. रेड मरमेड गाउन में ग्लैमरस डीवा को देख पूरे घरवालों के होश उड़ जाते हैं. पूरे घरवाले शालिनी की खूबसूरत से अट्रैक्ट होकर उनकी खातिरदारी में लग जाते हैं.
प्रोमो में शालिनी को रेड गाउन में घर में आते हुए देखा जा सकता है. वहीं, करणवीर और विवियन शालिनी को कॉफी नाश्ता देते नजर आते हैं. इसी बीच बिग बॉस शालिनी को बोलते हैं. शालिनी उनका आवाज सुनकर चौक जाती है. इसके बाद वह रजत और अविनाश के पूछती है, मच्छर हैं यहां पर? इस पर दोनों लड़के हामी भरते हैं. वह कहती हैं कि उन्हें मच्छर के लिए नेट लगाना होगा. वहीं, करणवीर, चूम, शिल्पा और दिग्विजय शालिनी के बेड को मच्छरदानी से कवर कर देते हैं. वहीं प्रोमो के आखिर में शालिनी करणवीर के खर्राटे से परेशान होती दिखती हैं.