दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

बिग बॉस विनर MC Stan का यूट्यूब अकाउंट हैक, फैंस को किया अलर्ट, बोले- स्कैम हो सकता है - Bigg Boss 16 Winner MC Stan

MC Stan YouTube Account Hacked : बिग बॉस 16 के विनर एमसी स्टैन का यूट्यूब अकाउंट हैक हो गया है. रैपर ने अपने फैंस को एक पोस्ट के जरिए अलर्ट कर कहा है. कुछ भी क्लिक मत करना स्कैम हो सकता है.

बिग बॉस विनर MC Stan
बिग बॉस विनर MC Stan

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 12, 2024, 5:16 PM IST

मुंबई :बिग बॉस 16 के विनर और रैपर, सिंगर एमसी स्टैन के फैंस के लिए शॉकिंग न्यूज है. रैपर का यूट्यूब अकाउंट हैक हो गया है. स्टैन का यूट्यूब अकाउंट उस वक्त हैक हुआ है, जब हाल ही में पॉपुलर यूट्यूबर एल्विश यादव और सागर ठाकुर के बीच तगड़ा कलेश हुआ था. इधर, अपने यूट्यूब अकाउंट के हैक होने की जानकारी स्टैन ने सोशल मीडिया पर दी है और साथ अपने फैंस को सावधान रहने को कहा है.

बिग बॉस विनर MC Stan का यूट्यूब अकाउंट हैक

'किसने किया क्या मालूम'

स्टैन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने यूट्यूब अकाउंट हैक होने की जानकारी शेयर कर लिखा है, 'फैम किसने तो यह कि लेके यूट्यूब हैक किया, यह क्या मालूम क्या सीन यार सब्र करो थोड़ा, मेरा यूट्यूब चैनल हैक हो गया'. इस पोस्ट में स्टैन ने एक तस्वीर भी शेयर की है.

स्टैन ने फैंस को किया अलर्ट

वहीं, एम सी स्टैन ने अपने फैंस को क्यूआर कोड को स्कैन करने के लिए मना कर दिया है. स्टैन ने कहा है, 'कॉन्सी लिंक पे जाना मैट क्लिक मत करना, कुछ भी हो सकता है, स्कैम हो सकता है. बता दें, यूट्यूब पर स्टैन के 9 मिलियन फैंस हैं. ऐसे में स्टैन के साथ-साथ उनके फैंस के लिए भी यह चिंतिंत स्थिति है.

एमसी स्टैन के बारे में

बता दें, एम सी स्टैन की बड़ी फैन फॉलोइंग है. उनका असली नाम अल्ताफ शेख है. उन्होंने अपने सॉन्ग 'बस्ती का हस्ती' से पॉपुलैरिटी मिली थी. स्टैन एक निजी लाइफ जीने में बिलीव करते हैं और मीडिया इंटरेक्शन से भी दूर रहते हैं. बिग बॉस 16 में उनकी दोस्ती शिव ठाकरे, साजिद खान, अब्दू रोजिक, 'इमली' फेम सुंबुल तौकीर और निम्रित कौर आहलूवालिया से हुई थी.

ये भी पढ़ें : Puneet Superstar का इंस्टाग्राम अकाउंट डिसेबल, भड़के फैंस ने लगाया बिग बॉस विनर MC Stan पर आरोप


ABOUT THE AUTHOR

...view details