हैदराबाद: 'भूल भुलैया 3' और 'सिंघम अगेन' को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुए एक महीना हो चुका है. एक महीने के बाद भी दोनों फिल्में सिनेमाघरों में अच्छा परफॉर्म कर रही हैं. हालांकि बीच में रोहित शेट्टी की निर्देशित फिल्म को उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ा. लेकिन फिल्म ने अपनी पकड़ बनाए रखी. कार्तिक आर्यन की हॉरर कॉमेडी और अजय देवगन की कॉप यूनिवर्स अब 5वें हफ्ते में एंटर कर चुकी हैं. दोनों फिल्मों के पास अच्छा कलेक्शन करने के लिए ये सप्ताह बचा है, क्योंकि आने वाले 5 दिसंबर को साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की एक्शन फिल्म पुष्पा 2 द रूल रिलीज होने वाली है और इस फिल्म का क्रेज काफी दिनों से दर्शकों के बीच बना हुआ है.
'भूल भुलैया 3' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 31
अनीस बज्मी की निर्देशित हॉरर कॉमेडी 'भूल भुलैया 3' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही हैं. 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई कार्तिक आर्यन, विद्या बालन और माधुरी दीक्षित की फिल्म की तिगड़ी को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. सैकनिल्क रिपोर्ट के मुताबिक, 'भूल भुलैया 3' पहले वीकेंड में 168.86 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. वहीं दूसरी, तीसरे और चौथे वीकेंड में क्रमशः 66.01 करोड़ रुपये, 25.98 करोड़ रुपये और 11.4 करोड़ रुपये की कमाई की.
चार वीकेंड के बाद कार्तिक आर्यन स्टार का 5वां वीकेंड भी सक्सेफुल रहा. फिल्म ने 5वें वीकेंड में 6.8 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. इसमें से फिल्म ने रविवार को 2.50 करोड़ रुपये कमाए हैं. 31 दिनों के बाद भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 'भूल भुलैया 3' का कुल कलेक्शन 277.78 करोड़ रुपये हो गए हैं.