दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Bhool Bhulaiyaa 3 vs Singham Again: एक महीने बाद भी 'रूह बाबा' का जादू बरकरार, 31वें दिन 'बाजीराव सिंघम' ने लगाई छलांग - BHOOL BHULAIYAA 3 VS SINGHAM AGAIN

एक महीने के बाद 'भूल भुलैया 3' और 'सिंघम अगेन' सिनेमाघरों में सक्सेसफुल रन कर रही हैं. देखें दोनों फिल्मों का 31वें का दिन कलेक्शन...

Bhool Bhulaiyaa 3 vs Singham Again
'भूल भुलैया 3' और 'सिंघम अगेन' (पोस्टर)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Dec 2, 2024, 12:58 PM IST

हैदराबाद: 'भूल भुलैया 3' और 'सिंघम अगेन' को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुए एक महीना हो चुका है. एक महीने के बाद भी दोनों फिल्में सिनेमाघरों में अच्छा परफॉर्म कर रही हैं. हालांकि बीच में रोहित शेट्टी की निर्देशित फिल्म को उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ा. लेकिन फिल्म ने अपनी पकड़ बनाए रखी. कार्तिक आर्यन की हॉरर कॉमेडी और अजय देवगन की कॉप यूनिवर्स अब 5वें हफ्ते में एंटर कर चुकी हैं. दोनों फिल्मों के पास अच्छा कलेक्शन करने के लिए ये सप्ताह बचा है, क्योंकि आने वाले 5 दिसंबर को साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की एक्शन फिल्म पुष्पा 2 द रूल रिलीज होने वाली है और इस फिल्म का क्रेज काफी दिनों से दर्शकों के बीच बना हुआ है.

'भूल भुलैया 3' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 31

अनीस बज्मी की निर्देशित हॉरर कॉमेडी 'भूल भुलैया 3' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही हैं. 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई कार्तिक आर्यन, विद्या बालन और माधुरी दीक्षित की फिल्म की तिगड़ी को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. सैकनिल्क रिपोर्ट के मुताबिक, 'भूल भुलैया 3' पहले वीकेंड में 168.86 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. वहीं दूसरी, तीसरे और चौथे वीकेंड में क्रमशः 66.01 करोड़ रुपये, 25.98 करोड़ रुपये और 11.4 करोड़ रुपये की कमाई की.

चार वीकेंड के बाद कार्तिक आर्यन स्टार का 5वां वीकेंड भी सक्सेफुल रहा. फिल्म ने 5वें वीकेंड में 6.8 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. इसमें से फिल्म ने रविवार को 2.50 करोड़ रुपये कमाए हैं. 31 दिनों के बाद भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 'भूल भुलैया 3' का कुल कलेक्शन 277.78 करोड़ रुपये हो गए हैं.

'सिंघम अगेन' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 31

बॉक्स ऑफिस पर ना सिर्फ भूल भुलैया 3 बल्कि रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स सिंघम अगेन भी सक्सेफुल रन कर रही हैं. इसका अंदाजा फिल्म की रिलीज के 5वें वीकेंड पर हुई कमाई से लगाया जा सकता है. फिल्म ने 5वें रविवार यानी 31 दिन 1.45 करोड़ रुपये कमाए हैं. 5वें वीकेंड में बाजीराव सिंघम ने 4.1 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. फिलहाल भारत में सिंघम अगेन ने 270.17 करोड़ रुपये कमा लिए हैं.

दिवाली के त्यौहारी सीजन में सिनेमाघरों में आई अजय देवगन की 'सिंघम अगेन' और कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 3' को दूसरे हफ्ते में 'द साबरमती एक्सप्रेस' और 'ग्लैडेटर 2' समेत अन्य नई रिलीज का सामना करना पड़ रहा है. इसके बाद भी दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छे तरह से रन कर रही हैं.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details