हैदराबाद: 'भूल भुलैया 3' और 'सिंघम अगेन' नई फिल्मों को मात देते हुए बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म कर रही हैं. हालांकि भुल भुलैया 3 से आगे रहने वाली सिंघम अगेन अब रफ्तार में धीमी हो गई है, लेकिन रूब बाबा का क्रेज अभी भी बरकरार है. कार्तिक आर्यन की हॉरर कॉमेडी ना सिर्फ रोहित शेट्टी की निर्देशित फिल्म को मात दे रही है बल्कि नई रिलीज फिल्मों को भी पछाड़ने में कामयाब रही है.
'सिंघम अगेन' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 24
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के अनुसार, अनीस बज्मी की निर्देशित हॉरर कॉमेडी 'भूल भुलैया 3' उनके करियर की सबसे बड़ी फिल्म है. सिंघम अगेन से टक्कर लेने के बीच, फिल्म ने पहले सप्ताह में 168.86 करोड़ रुपये कमाए.
संख्याओं में गिरावट के बावजूद, कार्तिक आर्यन की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी मजबूत पकड़ बनाए रखी और दूसरे सप्ताह में 66.01 करोड़ रुपये कमाए, इसके बाद तीसरे सप्ताह में 23.98 करोड़ रुपये कमाए.
सैकनिक्ल के अनुसार, फिल्म ने चौथे शनिवार को 2.7 करोड़ रुपये जमा किए. वहीं, 24वें दिन कार्तिक आर्यन स्टारर ने 25.93 प्रतिशत की उछाल के साथ 3.4 करोड़ रुपये के बिजनेस किए, जिसके बाद फिल्म का चौथे रविवार तक भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कुल 266.9 करोड़ रुपये हो गया. जबकि फिल्म ने दुनियाभर में 370 करोड़ रुपये कमा लिए हैं.
'सिंघम अगेन' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 24 तीसरे हफ्ते में 15.75 करोड़ रुपए की कमाई करने के बाद 'सिंघम अगेन' ने चौथे शुक्रवार को 80 लाख रुपए कमाए. शनिवार और रविवार को फिल्म के कलेक्शन में थोड़ी बढ़त देखने को मिली. शनिवार को अजय देवगन स्टारर ने 1.5 करोड़ रुपए और रविवार को 1.9 करोड़ रुपए का बिजनेस किया. 'सिंघम अगेन' का 24 दिन का कुल कलेक्शन 263.78 करोड़ रुपए है.