पटना: युवा दिलों की धड़कन के नाम से मशहूर सुपरस्टार अरविंद अकेला कल्लू और सुरों की मलिका शिल्पी राज का नया धमाकेदार भोजपुरी गाना 'बंदूक' रिलीज हो गया है. यह गाना आज रिलीज के साथ ही वायरल हो रहा है. इसे वाराणसी में एक इवेंट के दौरान आइकॉन भोजपुरी बवाल ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया. साउथ इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना चुके इस चैनल का यह पहला भोजपुरी गाना है, जो भोजपुरी में भी अपनी पारी का आगाज कर रही है. इस गाने को अब तक लाखों व्यूज मिले हैं.
बड़े पैमाने पर की गाने की शूटिंग: गाने को लेकर कल्लू ने कहा कि यह एक मस्ती और धमाल के साथ स्वैग वाला गाना है. इसकी गूंज दूर तक जाने वाली है. यह गाना उन्हें बेहद मजेदार लगा और उन्होंने इसकी शूटिंग भी बड़े पैमाने पर की है. उन्होंने कहा कि आइकॉन भोजपुरी बवाल भले शुरुआत कर रही है, लेकिन अंदाज एकदम मंझे हुए हाउस की तरह है. जिसके साथ काम करके खूब मजा भी आया. यह चैनल भोजपुरी को मनोरंजन का एक अलग टेस्ट देने वाला है.
सुपरस्टार अरविंद अकेला कल्लू का स्वैग से भरा सॉन्ग 'बंदूक' रिलीज, साउथ लुक में लगे 'किलर' - Actress Sapna Chauhan
Song Bandook Released: भोजपुरी एक्टर और सिंगर अरविंद अकेला कल्लू अपने गानों से लगातार धमाल मचाते रहते हैं. इस बार एक्टर साउथ के लुक में बंदूक के साथ कहर ढा रहे हैं. एक्टर का न्यू सॉन्ग 'बंदूक' रिलीज हो गया है. यहां देखें वीडियो.
अरविंद अकेला कल्लू और एक्ट्रेस सपना चौहान
Published : Jan 31, 2024, 1:20 PM IST
"भोजपुरी संगीत में हालिया प्रवेश एक रणनीतिक स्तंभ के रूप में खड़ा है, जो क्षेत्रीय संगीत परिदृश्य में हमारी स्थिति को मजबूत करने की हमारी प्रतिबद्धता को मजबूत करता है."-अरविंद अकेला कल्लू, सिंगर
पढ़ें-अरविंद अकेला कल्लू का गाना 'यार कठुआई दिसंबर में' रिलीज, एक्टर ने रक्षा गुप्ता के साथ किया रोमांस