पटना : भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी को इन दिनों बच्चों वाली हरकतें सूझ रही हैं. वो रेल की पटरी के किनारे खड़ी होकर 120 की रफ्तार से गुजर रही ट्रेन के साथ रील बनाने में लगी हुई हैं. काजल ने उसका जब वीडियो अपने ऑफिशियल इस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया तो फैन्स ये देखकर रोमांचित हुए लेकिन ऐसे भी व्यूअर थे जो काजल राघवानी की हरकत से नाराज थे.
काजल राघवानी की डेंजरस रील: बड़की बहू छोटकी बहू फेम एक्ट्रेस काजल रघवानी ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि ''जान हाथ में आ गई जब वो पास से गई..'' रेल की पटरी के किनारे खड़ी काजल राघवानी पीछे से आती ट्रेन को देखकर कलेजा पर हाथ रखकर उसकी रफ्तार को महज 5 फीट की दूरी से महसूस करती हैं. गनीमत ये रही कि कोई हादसा नहीं हुआ और ट्रेन धूल उड़ाती हुई निकल गई. लेकिन ये देखकर फैन्स को काजल राघवानी की चिंता सताने लगी और फैन्स के द्वारा दी गई सलाह की कमेंट बॉक्स में बाढ़ सी आ गई.
काजल की हरकत पर फैन्स हुए फायर : नाराज फैन्स ने लगे हाथ कमेंट में काजल को सलाह देनी भी शुरू कर दी. एक यूजर ने लिखा कि''अगर बड़ी होकर आप ऐसा करेंगी तो..'' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि''मैडम जी ऐसा करना बहुत खतरे वाला काम है कुछ भी हो सकता है.'' एक इंस्टाग्राम के यूजर ने लिखा कि ''फेमस होने के लिए ये सब जरूरी है.'' तो एक यूजर ने लिखा कि ''अब से दोबारा ऐसा कभी मत करना दीदी.''