बिहार

bihar

ETV Bharat / entertainment

पवन सिंह और स्मृति सिन्हा का रोमांटिक सॉन्ग 'धन मन भावे ला' रिलीज, पावर स्टार के किलर लुक ने ढाया कहर - Dhan Man Bhave La - DHAN MAN BHAVE LA

Pawan Singh And Smriti Sinha Song: भोजपुरी सिनेमा के पावर कपल पवन सिंह और एक्ट्रेस स्मृति सिन्हा की जोड़ी एक बार फिर साथ नजर आ रही है. दोनों का रोमांटिक सॉन्ग 'धन मन भावे ला' रिलीज हो गया है. यहां देखें सॉन्ग का वीडियो.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 21, 2024, 2:36 PM IST

पटना: भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह और एक्ट्रेस स्मृति सिन्हा का रोमांटिक सॉन्ग 'धन मन भावे ला' ऑडियंस के बीच आ गया है. इस गाने को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. इस गाने को पवन सिंह के फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं. इस गाने के वीडियो में पवन सिंह और एक्ट्रेस स्मृति सिन्हा को लंदन की खूबसूरत वादियों में दिखाया गया है.

भोजपुरी एक्टर पवन सिंह (ETV Bharat)

सॉन्ग में दिखा पवन सिंह का किलर लुक: टी-शर्ट, ब्लैक जीन्स और जैकेट पहने पवन सिंह इस गाने में बहुत ही हैंडसम लग रहे हैं तो वहीं वेस्टर्न ड्रेस में स्मृति सिन्हा अपनी कातिल अदा से बिजली गिरा रही हैं और अपने डांस मूमेंट से सबको दीवाना बना रही हैं. पवन सिंह स्टाइलिश लुक में अपने चिर परिचित अंदाज में डांस करके अपने फैंस व ऑडियंस को क्रेजी बना रहे हैं. इस गाने का संगीत बहुत ही कमाल का है. इस गाने में उनकी जोड़ी खूब जम रही है और इसकी शूटिंग लंदन में की गई है.

पवन सिंह और स्मृति सिन्हा की जोड़ी (ETV Bharat)

रोमांटिक मूड में नजर आई स्मृति सिन्हा: गाने को लेकर पवन सिंह ने कहा कि ये गाना बेहद ही खास अंदाज में शूट किया गया था, जो दर्शकों के बीच तहलका मचा रहा है. गाना बहुत ही शानदार है, जो दर्शकों की जुबान पर बहुत जल्दी ही चढ़ जा रहा है. इस गाने के वीडियो में दिखाया गया है कि पवन सिंह हैंडसम लुक में कहीं से आ रहे हैं, उन्हें देखते ही स्मृति सिन्हा रोमांटिक मूड में रिझाने की कोशिश करती हैं. वह मोहक अदा के साथ ठुमका लगाते हुए कहती हैं कि 'एजी देसे विदेसे घुमला, दुनियां के हर छोर... हर तरह के लईकी देखला, सांवर चाहे गोर... हेने डाला तनि नजरवा.

पवन सिंह का सॉन्ग धन मन भावे (ETV Bharat)

बेवफा सनम फिल्म में दोनों आएंगे नजर:पवन सिंह और स्मृति सिन्हा पर फिल्माया गया रोमांटिक सॉन्ग 'धन मन भावे ला' भोजपुरी फिल्म 'बेवफा सनम' का है. इस गाने को पवन सिंह और प्रियंका सिंह ने गाया है. पीआरओ रामचंद्र यादव और ब्रजेश मेहर हैं. इसके गीतकार छोटू यादव व संगीतकार रजनीश मिश्रा हैं. जिओ स्टूडियो द्वारा प्रस्तुत एवं यशी फिल्म्स कृत फिल्म बेवफा सनम के प्रोड्यूसर ज्योति देशपांडे और अभय सिन्हा हैं.

पवन सिंह का सॉन्ग धन मन भावे (ETV Bharat)

पढ़े-पवन सिंह की बायोपिक फिल्म 'पावर स्टार' का फर्स्ट लुक हुआ लॉन्च, एक्टर की रियल और रील लाइफ पर बनी है फिल्म - First Look Of Power Star

ABOUT THE AUTHOR

...view details