मुंबई : इंडियन सिनेमा में एक बार फिर रीमेक का दौर शुरू होने जा रहा है. साल 2024 में पहली रीमेक फिल्म बावर्ची को लेकर चर्चा है. दरअसल, साल 1972 में आई राजेश खन्ना, अमिताभ बच्चन और जया बच्चन स्टारर कॉमेडी ड्रामा फिल्म बावर्ची के रीमेक का शोर हो रहा है. फिल्ममेकर अनुश्री मेहता इस फिल्म को डायरेक्ट करने जा रही हैं. अनुश्री को एक्ट्रेस राधिका आप्टे संग फिल्म मिसेज अंडरकर के लिए जाना जाता है. वहीं, ओरिजिनल बावर्ची को ऋषिकेश मुखर्जी ने डायरेक्ट किया था.
बावर्ची (1972) साल 1966 में आई बंगाली फिल्म गल्पो होलियो सत्ती का रीमेक थी, जिसे तपन सिन्हा ने डायरेक्ट किया था. वहीं, बावर्ची के रीमेक लिए अब अनुश्री के नाम पर मुहर लग चुकी है. अनुश्री बावर्ची के रीमेक को लेकर खुश हैं. जब अनुश्री से पूछा गया कि जब प्रोड्यूसर ने उनसे बावर्ची, मिली और गुलजार के रीमेक बनाने पर चर्चा की तो उन्होंने बताया, 'जब मेरे बिजनेस पार्टनर अबीर सेनगुप्ता (जादुगर फिल्म्स), समीर राज सिप्पी और मैंने इन तीनों फिल्मों को बनाने का फैसला लिया, हम इस बात पर स्पष्ट हैं कि हम इससे पीछे नहीं हटने वाले हैं, बावर्ची पर चर्चा के दौरान अबीर और समीर ने का ओपिनियन था कि मैं बावर्ची को डायरेक्ट करूं'.