दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर नंबर 1 पर ट्रेंड कर रही ये कन्नड़ फिल्म, अब तक कर चुकी है सबसे ज्यादा कमाई - FILM ON OTT

कन्नड़ सिनेमा की यह फिल्म ओटीटी पर ट्रेंड कर रही है. यह फिल्म साल 2024 की सबसे कमाऊ कन्नड़ फिल्म बन चुकी है.

Indian Film
फिल्म (Poster)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Dec 28, 2024, 2:45 PM IST

हैदराबाद:होम्बले फिल्म्स ओटीटी पर शानदार सफलता का दौर जी रही है, क्योंकि सलार: पार्ट 1 – सीजफायर ने 300 से ज्यादा दिन ट्रेंड किया और अब भी ट्रेंड कर रही है, वहीं बघीरा ने हॉटस्टार पर #1 पोजीशन ले ली है!. मच अवेटेड फिल्म बघीरा, जो डी.आर. सूरी द्वारा डायरेक्ट की गई है, जो एक बेहद खास सिनेमेटिक एक्सपीरियंस देती है. दमदार VFX, दिलचस्प कहानी और जबरदस्त बैकग्राउंड म्यूजिक के साथ, ये फिल्म एक्शन से भरपूर इंटरटेनमेंट का वादा करती है.

इस फिल्म ने लोगों का ध्यान पूरी तरह से खींच लिया है, क्योंकि यह हर जगह शानदार रिव्यू के साथ टॉप रेटिंग्स में जगह बना रही है. फिलहाल, बघीरा ने हर तरफ धूम मचा रखी है और हॉटस्टार पर #1 पर ट्रेंड कर रही है. होम्बले फिल्म्स की बघीरा रुकने का नाम ही नहीं ले रही है. जहां इस फिल्म को हर तरफ से भरपूर प्यार और सराहना मिली, वहीं इसने बॉक्स ऑफिस पर भी अपना दबदबा कायम रखा.

बघीरा 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली कन्नड़ फिल्म बन गई है. हॉटस्टार पर रिलीज होने के बाद, बघीरा को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला. अपनी ब्लॉकबस्टर सफलता को जारी रखते हुए, यह फिल्म हॉटस्टार पर लगातार #1 पर ट्रेंड कर रही है. यह इस बात को साफ तौर पर दिखाती है कि बघीरा को कितना प्यार मिल रहा है.

गहरे इमोशनल पलों और रोमांचक ट्विस्ट्स से भरी बघीरा ने श्री मुरली को एक दमदार किरदार में दिखाया है, जो उनकी एक्टिंग की वर्सेटिलिट को दर्शाता है. अपनी शानदार परफॉर्मेंस के लिए जानी जाने वाली रुक्मिणी वसंत ने उनकी भूमिका को बखूबी सपोर्ट किया है, जिससे कहानी और भी दमदार बन गई है. बघीरा में प्रकाश राज की जबरदस्त परफॉर्मेंस उनकी प्रतिभा को और निखारता है, जबकि रंगायन रघु का ह्यूमर और चार्म फिल्म को हल्के-फुल्के पलों से भर देता है.

इसके अलावा, जहां होम्बले फिल्म्स दर्शकों के दिलों पर राज कर रही है, वहीं उनके पास आगे और भी दिलचस्प फिल्में हैं, जैसे कंतारा: चैप्टर 1, सलार: पार्ट 2 – शौर्यांगा पर्वम, और कई अन्य.

ये भी पढे़ं :

'पुष्पा 2' ने भारत में 1128 करोड़ और वर्ल्डवाइड की 1719 करोड़ की कमाई, अब जल्द टूटेगा 'बाहुबली 2' का रिकॉर्ड - PUSHPA 2 BOX OFFICE COLLECTION

'सिकंदर' का टीजर फिर हुआ रीशेड्यूल, सलमान खान के फैंस अब नोट कर लें नया टाइम - SIKADAR TEASER

'डेंजर लंका' से 'बब्बर शेर' तक, 2024 के टॉप 5 खौफनाक विलेन, आखिरी वाला अभी भी मचा रहा आतंक - VILLAIN OF 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details