मुंबई : अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ स्टार एक्शन ड्रामा फिल्म बडे़ मियां छोटे मियां के ट्रेलर का इंतजार खत्म होने जा रहा है. बडे़ मियां छोटे मियां के ट्रेलर का ट्रेलर आज 26 मार्च को दोपहर इतने बजे रिलीज होने जा रहा है. मेकर्स ने बडे़ मियां छोटे मियां के ट्रेलर का नया पोस्टर शेयर कर इसकी जानकारी दी है. बडे़ मियां छोटे मियां के ट्रेलर के नए पोस्टर में अक्षय और टाइगर जैसे दो दमदार एक्टर्स को हाथ में गन लिए देखा जा रहा है.
अली अब्बास जफर इस फिल्म के डायरेक्टर हैं. जैकी भगनानी और रकुल प्रीत सिंह की प्रोड्क्शन कंपनी पूजा एंटरटेनमेंट इसके प्रोड्यूसर हैं. फिल्म आगामी ईद पर रिलीज होने जा रही है. इससे पहले फैंस को फिल्म बडे़ मियां छोटे मियां के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार है. चलिए हम आपको बताते हैं कि फिल्म बडे़ मियां छोटे मियां के ट्रेलर आज दोपहर 12.42 बजे रिलीज होने जा रहा है.