दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'बैड न्यूज' का न्यू रोमांटिक ट्रैक 'रब वरगा' रिलीज, विक्की-तृप्ति की केमिस्ट्री ने लगाई आग - Bad Newz Rabb Warga Song - BAD NEWZ RABB WARGA SONG

Bad Newz New Song Rabb Warga: विक्की कौशल-तृप्ति डिमरी की अपकमिंग फिल्म 'बैड न्यूज' का नया रोमांटिक ट्रैक 'रब वरगा' रिलीज कर दिया गया है. जिसमें विक्की-तृप्ति की जोड़ी एक बार फिर से फैंस का दिल जीत रही है. फिल्म 19 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Vicky-Tripti
विक्की-तृप्ति (INSTAGRAM)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 18, 2024, 1:48 PM IST

Updated : Jul 18, 2024, 1:58 PM IST

मुंबई: विक्की कौशल-तृप्ति डिमरी स्टारर फिल्म 'बैड न्यूज' 19 जुलाई को रिलीज होने के लिए तैयार है. इससे एक दिन पहले मेकर्स ने फिल्म का एक और रोमांटिक ट्रैक 'रब वरगा' रिलीज करते हुए फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ा दी है. गाने में विक्की कौशल-तृप्ति डिमरी अपनी अदाओं का जादू बिखेरते हुए नजर आ रहे हैं. इसके पहले फिल्म से 'तौबा-तौबा' और 'जानम' जैसे गाने रिलीज किए जा चुके हैं जिन्हें दर्शकों ने खूब पसंद किया.

विक्की कौशल-तृप्ति डिमरी की जोड़ी ने जीता दिल

'बैड न्यूज' का न्यू रोमांटिक ट्रैक 'रब वरगा' हाल ही में रिलीज किया गया. जिसमें विक्की-तृप्ति अपनी केमेस्ट्री से दर्शकों का दिल जीत रहे हैं. 'रब वरगा' को जुबिन नौटियाल ने गाया है वहीं लिरिक्स शायरा अपूर्वा ने लिखे हैं. फराह खान ने इसे कोरियोग्राफर किया है. आज 18 जुलाई को फिल्म बैड न्यूज की रिलीज से ठीक एक दिन पहले, एल्बम का एक नया गाना सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लॉन्च किया गया.

फैस ने किए ये कमेंट्स

फैंस ने 'बैड न्यूज' के नए म्यूजिक वीडियो के कमेंट सेक्शन में गाने की खूब तारीफ की. एक ने कमेंट किया - शानदार केमिस्ट्री तृप्ति और विक्की, वहीं एक ने लिखा- विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी का गाना काफी खूबसूरत है उनकी केमेस्ट्री शानदार लग रही है. इस रोमांटिक कॉमेडी का साउंडट्रैक फैंस का दिल जीत रहा है. विक्की के डांस वीडियो और करण औजला की बीट्स की बदौलत 'तौबा तौबा' पहले से ही सोशल मीडिया पर एक वायरल सनसनी बन गया है. वहीं दूसरा सॉन्ग 'जानम' एक सिजलिंग रोमांटिक गाना है और हाल ही में रिलीज किए गए 'मेरे मेहबूब मेरे सनम' को रीक्रिएट किया गया है.

विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी अलावा 'बैड न्यूज' में एमी विर्क और नेहा धूपिया खास रोल प्ले कर रहे हैं. फिल्म को आनंद तिवारी ने निर्देशित किया है और इसे करण जौहर ने प्रोड्यूस किया है. 19 जुलाई को सिनेमाघरों में 'बैड न्यूज' रिलीज होने के लिए तैयार है.

यह भी पढ़ें:

'बैड न्यूज' बनेगी विक्की कौशल की बिगेस्ट ओपनर फिल्म?, एडवांस बुकिंग में हुई इतनी कमाई - Bad Newz

Last Updated : Jul 18, 2024, 1:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details