हैदराबाद :वरुण धवन स्टारर एक्शन ड्रामा फिल्म 'बेबी जॉन' का आज 4 नवंबर को टीजर रिलीज हो गया है. शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'जवान' के डायरेक्टर एटली की पत्नी प्रिया एटली ने बेबी जॉन को प्रोड्यूस किया है. वरुण धवन की यह मास एक्शन फिल्म अपनी रिलीज के दिनों नजदीक आ रही है. बेबी जॉन से वरुण धवन के कई खौफनाक पोस्टर आने के बाद अब फिल्म का टीजर रिलीज हो गया है. 'बेबी जॉन' का टीजर बताता है कि वरुण धवन अपने फिल्म करियर की बेस्ट फिल्म करने जा रहे हैं.
एक्शन और एक्साइटमेंट से लबरेज है टीजर
बेबी जॉन के टीजर की शुरुआत एक बच्ची से होती है, जो कि वरुण धवन की है. बच्ची अपने पापा वरुण के बारे में बतलाती है और दूसरी तरफ वरुण को टीजर में एक्शन करते दिखाया गया है. वरुण धवन पूरे टीजर में एक्शन लुक में ही दिख रहे हैं और वहीं टीजर में फिल्म की हीरोइन कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी की झलक भी देखने को मिली है. दूसरी तरफ फिल्म में जैकी श्रॉफ बतौर विलेन नजर आने वाले हैं और उनका लुक भी फिल्म के बेबी जॉन के देखने की एक्साइटमेंट बढ़ा रहा है.
कब रिलीज होगी बेबी जॉन?