दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'बेबी जॉन' का टीजर रिलीज, वरुण धवन के एक्शन-लुक ने लगाई आग, विलेन जैकी श्रॉफ का दिखा खौफनाक अवतार - BABY JOHN CUT TEASER RELEASED

वरुण धवन स्टारर फिल्म बेबी जॉन का आज टीजर रिलीज हो गया है, जो देखने में काफी धांसू हैं. खबर में देखें फिल्म का टीजर.

Baby John Cut Teaser released
'बेबी जॉन' का टीजर रिलीज (Movie Poster)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Nov 4, 2024, 11:06 AM IST

हैदराबाद :वरुण धवन स्टारर एक्शन ड्रामा फिल्म 'बेबी जॉन' का आज 4 नवंबर को टीजर रिलीज हो गया है. शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'जवान' के डायरेक्टर एटली की पत्नी प्रिया एटली ने बेबी जॉन को प्रोड्यूस किया है. वरुण धवन की यह मास एक्शन फिल्म अपनी रिलीज के दिनों नजदीक आ रही है. बेबी जॉन से वरुण धवन के कई खौफनाक पोस्टर आने के बाद अब फिल्म का टीजर रिलीज हो गया है. 'बेबी जॉन' का टीजर बताता है कि वरुण धवन अपने फिल्म करियर की बेस्ट फिल्म करने जा रहे हैं.

एक्शन और एक्साइटमेंट से लबरेज है टीजर

बेबी जॉन के टीजर की शुरुआत एक बच्ची से होती है, जो कि वरुण धवन की है. बच्ची अपने पापा वरुण के बारे में बतलाती है और दूसरी तरफ वरुण को टीजर में एक्शन करते दिखाया गया है. वरुण धवन पूरे टीजर में एक्शन लुक में ही दिख रहे हैं और वहीं टीजर में फिल्म की हीरोइन कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी की झलक भी देखने को मिली है. दूसरी तरफ फिल्म में जैकी श्रॉफ बतौर विलेन नजर आने वाले हैं और उनका लुक भी फिल्म के बेबी जॉन के देखने की एक्साइटमेंट बढ़ा रहा है.

कब रिलीज होगी बेबी जॉन?

बेबी जॉन की स्टोरी को कलीश ने लिखा है और उन्होंने ही फिल्म को डायरेक्ट भी किया है. बता दें, बेबी जॉन एटली की फिल्म थेरी का ऑफिशियल हिंदी रीमेक है. साल 2016 में रिलीज हुई थेरी में थलापति विजय और सामंथा रुथ प्रभु ने अहम रोल किया था. वहीं, बेबी जॉन में वरुण धवन के साथ साउथ एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश, वामिका गब्बी, जैकी श्रॉफ और राजपाल यादव नजर आने वाले हैं. कहा जा रहा है कि फिल्म में सलमान खान का भी कैमियो देखने को मिलेगा. हाल ही में सलमान खान ने फिल्म की शूटिंग को हरी झंडी दिखाई थी. वहीं, बेबी जॉन क्रिसमस 2024 के मौके पर रिलीज होने जा रही है. फिल्म में वरुण धवन को एक्शन और रोमांस दोनों ही करते देखा जाएगा.

ये भी पढे़ं :

लंदन में 'सिटाडेल हनी बनी' का प्रीमियर, कहीं नहीं दिखे वरुण धवन तो सामंथा की बगल में किया ये काम - Varun Dhawan

'बेबी जॉन' से वरूण धवन का धांसू पोस्टर आउट, सलमान खान ने शुरू की फिल्म की शूटिंग - Varun Dhawan Baby John

सामंथा बनीं 'जेम्स बॉन्ड', वरुण धवन के दिखे खतरनाक स्टंट, एक्शन से भरपूर है 'सिटाडेल: हनी बनी' का ट्रेलर

ABOUT THE AUTHOR

...view details