मुंबई:ऋतिक रोशन स्टारर फाइटर का क्रेज हर जगह छाया हुआ है. फैंस से लेकर फिल्म इंडस्ट्री के स्टार्स फिल्म को लेकर एक्साइटेड हैं खासकर फिल्म के गानों को काफी पसंद किया जा रहा है. हाल ही में बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना ने अपनी बेटी वरुष्का के साथ फाइटर के सॉन्ग शेयर खुल गए पर जबरदस्त डांस किया जिसका वीडियो आयुष्मान की वाइफ ताहिरा ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया. जिस पर ऋतिक रोशन का रिएक्शन आया है.
वरुष्का के डांस के फैन हुए ऋतिक
आयुष्मान और उनकी बेटी वरुष्का के इस एनर्जी से भरे डांस को देखकर 'फाइटर' के लीड एक्टर ऋतिक रोशन ने कमेंट सेक्शन में खूब तारीफ की. उन्होंने लिखा,'अमेजिंग विरुष्का को देखो'.वहीं आयुष्मान ने कमेंट किया,'काश हमें किसी ने कोरियोग्राफ किया होता, लेकिन हम इस तरह का मजा करते रहते हैं, इस वीडियो में, मैं मेरे पर्पल शेर के साथ हूं. इस वीडियो पर मुक्ति मोहन का रिएक्शन भी आया है, उन्होंने लिखा,'कितना मजेदार वीडियो है, मैं भी इसे देखते हुए डांस कर रही थी, हम अगली बार पार्टी कब कर रहे हैं, चलो मिलते हैं और डांस करते हैं'.