दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

अब ग्लोबल सिंगर बनेंगे आयुष्मान खुराना, इस वर्ल्ड फेमस म्यूजिक कंपनी से मिलाया हाथ - Ayushmann Khurrana - AYUSHMANN KHURRANA

Ayushmann Khurrana : बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना बहुत जल्द ग्लोबल सिंगर बनने जा रहे हैं. एक्टर ने एक वर्ल्ड फेमस म्यूजिक कंपनी के साछथ डील की है और अब बहुत जल्द उनका पहला गाना आने वाला है.

Ayushmann Khurrana
Ayushmann Khurrana

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 3, 2024, 12:29 PM IST

हैदराबाद : हैंडसम बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना मल्टी टैलेंटेड एक्टर हैं, इसमें कोई शक नहीं है. आयुष्मान से आप कुछ भी करवा लीजिए, एक्टर एक्टिंग से सिंगिंग तक अभिनय जगत के हर काम में वह माहिर हैं. आयुष्मान खुराना के फैंस के लिए अब बड़ी गुडन्यूज आई है. एक्टर अब ग्लोबल सिंगर बनने जा रहे हैं. एक्टर ने वर्ल्ड फेमस वार्नर म्यूजिक इंडिया के साथ हाथ मिलाया है. अब एक्टर वर्ल्ड लेवल पर अपने सिंगिंग टैलेंट को दिखाएंगे.

वार्नर म्यूजिक इंडिया के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह गुडन्यूज शेयर कर लिखा गया है, 'आयुष्मान खुराना ने वार्नर म्यूजिक इंडिया के साथ ग्लोबल रिकॉर्डिंग डील साइन कर ली है, जो कि देश का लीडिंग म्यूजिक लेबल है, जो अब आयुष्मान की आवाज को ग्लोबल ऑडियंस तक पहुंचाएगा, आयुष्मान दुनिया के उन गिने-चुने एक्टर्स में से एक हैं, जिन्होंने ना केवल अपनी फिल्में बल्कि अपनी आवाज से भी फैंस का दिल जीता है, उनके साथ यह पार्टनरशिप उनकी आवाज को भारत से बाहर ले जाएगी, आयुष्मान के साथ हमारे पहले सॉन्ग की रिलीज के लिए हमसे जुड़े रहें'.

बता दें, वार्नर म्यूजिक इंडिया के साथ आयुष्मान खुराना की म्यूजिक एल्बम बहुत जल्द उनके फैंस के बीच होगी. एक्टर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह पिछली बार कॉमेडी ड्रामा फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' में नजर आए थे. यह फिल्म 25 अगस्त 2023 को रिलीज हुई थी. इसके बाद से आयुष्मान खुराना ने अपना कोई भी प्रोजेक्ट लॉन्च नहीं किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details