मुंबई: आयुष्मान खुराना ने हाल ही में 'टाइम100' गाला की चकाचौंध और ग्लैमर से सजी महफिल में शामिल हुए थे. गाला में ने ग्लोबल आइकन दुआ लीपा, एक्टर देव पटेल, उमा थुरमन और पॉप स्टार काइली जैसे स्टार्स ने भी अपने ग्लैमरस का जलवा बिखेरा. इन सितारों के साथ बिताए गए हसीन पल को ड्रीम गर्ल एक्टर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर साझा किया है.
आयुष्मान खुराना ने 26 अप्रैल को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर सितारों से सजी शाम के स्नैपशॉट साझा किए है. उन्होंने इसे 'डिसरप्टर' बताया है. तस्वीरों में वे कई मशहूर सितारों के साथ भी नजर आ रहे हैं. तस्वीरों की सीरीज साझा करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'यह डिसरप्टर का टाइम है. इस वर्ष टाइम100 गाला का हिस्सा बनने और हमारे जनरेशन ब्रिलिएंट माइंड और आर्टिस्ट से मिलने पर सम्मानित महसूस कर रहा हूं.'