हैदराबाद : टी20 विश्व कप 2024 जीतने के बाद पूरी दुनिया में एक ही नाम गूंज रहा है और वो है इंडिया....इंडिया. देश का हर शख्स दिल में बस टीम इंडिया की जीत लेकर चल रहा है और अपने सभी गम को साइड रख बस इंडिया-इंडिया कर रहा है. क्या बच्चा क्या बड़ा, क्या आम क्या खास..सब की जुंबा पर एक ही नाम.. टीम इंडिया है खास. अब इस कड़ी में बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना ने टीम इंडिया की इस उम्मीद भरी जीत पर एक शानदार कविता बोली है.
आयुष्मान खुराना की शानदार कविता
आयुष्मान खुराना एक शानदार एक्टर होने के साथ-साथ एक राइटर भी हैं. आयुष्मान खुराना को क्रिकेट से बचपन से लगाव है. अब आयुष्मान ने टीम इंडिया की जीत पर लिखा है,
'सेमी फाइनल में विराट कोहली के मुंह से निकला था बेन स्टोक्स, तब तो आलोचकों ने लगा दिए थे सारे चोक्स, और यह फाइनल में दिखा दिया लीजेंड ने अपना विराट रूप, समझों प्यारे यही तो जीवन है छांव और धूप'.
'पांड्या को भी पिछले दो महीनों से बहुत कुछ कहा सुनाया, आखिरी ओवर में फिर उसी ने तो जलवा दिखाया, और मूछें हो तो हार्दिक जैसी वरना ना हो, और बॉलिंग फिगर तो बुमराह जैसी हो वरना ना हो'.
'अक्षर... मैं और मेरी तन्हाई अक्सर यह बातें करती हैं कि अगर मिलर का कैच स्काई ने ना लपका होता तो क्या होता, होता है ब्रो होता है, जीत में सबका साथ होता है, मजा तो तब आता है जब हम भारतीय हार में भी अपने खिलाड़ियों के साथ शामिल हों, जिंदगी के उतार चढ़ाल समझने में कामिल हो'.