मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस अवनीत कौर ने कान्स 2024 में शानदार डेब्यू किया है. 22 साल की अवनीत कौर कान्स में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली सबसे कम उम्र की प्रभावशाली हसीनाओं में से एक है, जिसके कारण सुर्खियां बटोर रही हैं. दिवा अपने आउटफिट की पसंद से भी ध्यान खींच रही है. उन्होंने हाल ही में अपने सोशल मीडिया हैंडल पर कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 से अपनी लेटेस्ट झलक साझा की है, जिसने सभी का दिल जीत लिया है.
शुक्रवार, 24 मई को अवनीत कौर ने अपने इंस्टाग्राम पर कान्स 2024 से अपना लेटेस्ट वीडियो साझा की है और कैप्शन में लिखा है, 'और हमने कल रात कान्स रेड कार्पेट पर इतिहास रचा'. बता दें कि कान्स 2024 से अवनीत का यह दूसरा लुक है.
वीडियो में अवनीत कौर का इंडियन गेस्चर देखने को मिला है. उन्होंने कान्स 2024 के रेड कार्पेट पर वॉक करने से पहले धरती को स्पर्श कर आशीर्वाद लिया. लॉन्ग केप को लहराते हुए एक्ट्रेस ने कैमरे को पोज दिए. इस दौरान उन्होंने हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन किया. अवनीत के इस गेस्चर ने सभी का ध्यान खींचा. अब फैंस उनके इस गेस्चर की खुब तारीफ कर रहे हैं.