दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH: लुक विदेशी लेकिन संस्कार देसी, कान्स 2024 के रेड कार्पेट पर इस हसीना ने भारतीय अंदाज से जीता सबका दिल - Avneet Kaur Cannes 2024 - AVNEET KAUR CANNES 2024

Avneet Kaur Cannes 2024 : भारत की एक एक्ट्रेस ने कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 के रेड कार्पेट पर अपने अद्भुत अंदाज से सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. इस एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपने कान्स डेब्यू की झलक भी साझा की है.

Avneet Kaur
अवनीत कौर का फाइल फोटो (IANS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 24, 2024, 9:27 PM IST

Updated : May 24, 2024, 9:37 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस अवनीत कौर ने कान्स 2024 में शानदार डेब्यू किया है. 22 साल की अवनीत कौर कान्स में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली सबसे कम उम्र की प्रभावशाली हसीनाओं में से एक है, जिसके कारण सुर्खियां बटोर रही हैं. दिवा अपने आउटफिट की पसंद से भी ध्यान खींच रही है. उन्होंने हाल ही में अपने सोशल मीडिया हैंडल पर कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 से अपनी लेटेस्ट झलक साझा की है, जिसने सभी का दिल जीत लिया है.

शुक्रवार, 24 मई को अवनीत कौर ने अपने इंस्टाग्राम पर कान्स 2024 से अपना लेटेस्ट वीडियो साझा की है और कैप्शन में लिखा है, 'और हमने कल रात कान्स रेड कार्पेट पर इतिहास रचा'. बता दें कि कान्स 2024 से अवनीत का यह दूसरा लुक है.

वीडियो में अवनीत कौर का इंडियन गेस्चर देखने को मिला है. उन्होंने कान्स 2024 के रेड कार्पेट पर वॉक करने से पहले धरती को स्पर्श कर आशीर्वाद लिया. लॉन्ग केप को लहराते हुए एक्ट्रेस ने कैमरे को पोज दिए. इस दौरान उन्होंने हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन किया. अवनीत के इस गेस्चर ने सभी का ध्यान खींचा. अब फैंस उनके इस गेस्चर की खुब तारीफ कर रहे हैं.

हैचिक कॉउचर के अपने पारदर्शी लेस जंपसूट से सभी को हैरान करने वाली अवनीत कौर कान्स फिल्म फेस्टिवल के 77वें एडिशन के रेड कार्पेट पर अद्भुत रूप में नजर आई. रेड पर अपने ग्लैमरस का अवतार दिखाने के लिए डार्क ब्लू कलर के आउटफिट को चुना. शिमरी मिनी ड्रेस में अवनीत बेहद खूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने इसे लॉन्ग केप और डायमंड इयरिंग्स के साथ पेयर किया था. उन्होंने अपने बालों को बन में बांध रखा था. शिमरी ड्रेस में उनका मेकअप बेहतरीन था.

अवनीत और शांतनु माहेश्वरी अपनी आगामी फिल्म 'लव इन वियतनाम' का पहला लुक जारी करने के लिए कान्स पहुंचे. उनके साथ उनकी को-स्टार वियतनामी एक्ट्रेस खा नगन भी थीं. राहत शाह काजमी द्वारा लिखित और निर्देशित, यह फिल्म ओमंग कुमार, राहत शाह काज़मी, कैप्टन राहुल बाली और अभिषेक अंकुर द्वारा निर्मित है. यह तारिक खान, जेबा साजिद और सैमटेन हिल्स द्वारा सह-निर्मित है.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : May 24, 2024, 9:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details