मुंबई: 'टीकू वेड्स शेरू' की हसीना अवनीत कौर अपने फैशन सेंस के लिए काफी फेमस है. उनकी बोल्ड अवतार के चर्चे हर तरफ है. हाल ही में एक्ट्रेस ने कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 डेब्यू किया था. कान्स से अपने असधारण लुक की तस्वीरें भी साझा की. रेड कार्पेट पर उनकी भारतीय संस्कृति और वेस्टर्न लुक ने सभी का ध्यान खींचा. वहीं, अब उनकी लेटेस्ट तस्वीरों ने उनके फैंस को हैरान कर दी है. फैंस अटकलें लगा है कि क्या अवनीत कान्स से गुपचुप सगाई कर के लौटी हैं?
आज, 28 मई को अवनीत कौर ने अपने ऑफिशियल इंस्टग्राम पर लेटेस्ट तस्वीरों की सीरीज साझा की है. इन तस्वीरों को उन्होंने कैप्शन दिया है, 'अच्छी चीजों में वक्त लगता है. दुनिया को इस मिलन के बारे में और आगे क्या होने वाला है, इसके बारे में बताने के लिए इंतजार नहीं कर सकती.'
अवनीत के तस्वीरें पोस्ट करते ही फैंस की प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई. एक फैन ने डायरेक्ट सवाल करते हुए पूछा, 'ब्रो क्या तुमने सगाई कर ली?' एक और फैन ने ऐसे ही सवाल करते हुए कमेंट किया है, 'क्या उसने सगाई हो गई?'