मुंबई : सुपरस्टार आमिर खान की पूर्व पत्नी किरण राव अपनी अपकमिंग सोशल कॉमेडी ड्रामा फिल्म 'लापता लेडीज' से चर्चा में हैं. फिल्म 'लापता लेडीज' की बीती 27 फरवरी की रात मुंबई में स्क्रीनिंग हुई. 'लापता लेडीज' की स्क्रीनिंग पर आमिर खान, सनी देओल, किरण राव, अयान मुखर्जी समेत कई दिग्गज स्टार्स पहुंचे थे. वही, सोशल मीडिया पर आए दिन एक्टिव रहने वालीं टीवी और फिल्म एक्ट्रेस अवनीत कौर ने भी 'लापता लेडीज' की स्क्रीनिंग पर दस्तक दी थी.
अवनीत ने आज 28 फरवरी को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर आमिर खान के साथ 'लापता लेडीज' की स्क्रीनिंग से एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में अवनीत कौर और आमिर खान को ऑल ब्लैक लुक में देखा जा रहा है. इस तस्वीर को शेयर कर अवनीत ने बड़ा चौंकाने वाला खुलासा किया है. अवनीत ने बताया है कि वह आमिर खान की दो फिल्मों के लिए ऑडिशन दे चुकी हैं, लेकिन दोनों ही बार रिजेक्ट हुईं.
अवनीत ने आमिर खान के साथ अपनी अनदेखी तस्वीर शेयर कर लिखा है, ' 'लापता लेडीज' की स्क्रीनिंग पर बीती रात में मिस्टर परफेक्शनिस्ट मिली, जोकि मेरे सबसे पंसदीदा एक्टर्स में से एक हैं, मैं पहली बार आमिर खान सर से मिली हूं, मैं उनकी दो फिल्मों के लिए ऑडिशन दिया और वर्कशॉप भी की, यह फिल्में थीं दंगल और सीक्रेट सुपरस्टार, दुर्भाग्यवश मैं दोनों बार फैल हुई, लेकिन इन्होंने मुझे बताया कि उन्हें मेरा ऑडिशन पसंद आया, मेरे लिए इतना ही काफी है'.