PHOTOS: अथिया शेट्टी-केएल राहुल ने ड्रीमी कैंडल लाइट डिनर के साथ मनाई अपनी शादी की पहली सालगिरह - Athiya KL Rahul Wedding Anniversary - ATHIYA KL RAHUL WEDDING ANNIVERSARY
Athiya Shetty KL Rahul First Wedding Anniversary: अथिया शेट्टी और केएल राहुल ने जनवरी 2024 में अपनी फर्स्ट वेडिंग एनिवर्सरी शानदार तरीके से मनाया. हाल ही में सोशल मीडिया पर कपल के जश्न की झलक सामने आई है.
अथिया शेट्टी और केएल राहुल (फाइल फोटो) (ANI Photo)
मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी और भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल ने जनवरी 2023 में शादी के बंधन में बंध थे. एक्ट्रेस ने अपने पिता-एक्टर सुनील शेट्टी के खंडाला फार्महाउस में शादी की. हाल ही में, मुंबई के एक रेस्तरां से उनकी फर्स्ट वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेशन की अनदेखी तस्वीरें सामने आई है.
मंगलवार (18 जून) को रेस्तरां के आधिकारिक इंस्टाग्राम पर अथिया और केएल राहुल के कैंडललाइट डिनर की झलक देखने को मिली. कपल ने शेफ और टीम के साथ पोज देते हुए फोटो क्लिक कराई. अपने भोजन का स्वाद लेते हुए कपल एक साथ काफी प्यारे लग रहे थे.
अथिया शेट्टी और केएल राहुल ने मुंबई के एक रेस्टोरेंट में शानदार अंदाज में अपनी फर्स्ट वेडिंग एनिवर्सरी मनाई. 18 जून को रेस्तरां के इंस्टाग्राम अकाउंट पर कपल की रोमांटिक सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं और कैप्शन में लिखा, 'इस कोर मेमोरी को अब और प्राइवेट नहीं रख सकते. यहां हमारी प्यारी अथिया शेट्टी और केएल राहुल की फर्स्ट वेडिंह एनिवर्सरी के लिए सरप्राइज डिनर की एक झलक है.'
पहली तस्वीर में अथिया और केएल राहुल को कैंडललाइट डिनर के दौरान कैमरे के सामने पोज देते हुए देखा जा सकता है. तस्वीरों की सीरीज में शेफ भी है जो उनके लिए टेस्टी डिनर तैयार कर रहा है. एक तस्वीर में कपल शेफ की टीम के साथ खड़ा है और कैमरे के लिए मुस्कुराते हुए पोज दे रहा है. एक तस्वीर में अथिया अपने खाने का एक टुकड़ा फोर्क पर लिए बेहद क्यूट लग रही हैं.
अथिया ने इस पोस्ट पर कमेंट किया है. साथ ही इसे अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी साझा किया है. एक्ट्रेस ने पोस्ट के कमेंट सेक्शन में टीम की तारीफ करते हुए लाल दिल वाले इमोजी के साथ लिखा है, 'बेस्ट.' उन्होंने इस पोस्ट को इंस्टाग्राम स्टोरी पर लेते हुए लिखा है, 'जनवरी 23, 2024.'
अथिया शेट्टी की इंस्टाग्राम स्टोरी (instagram)
अथिया शेट्टी और केएल राहुल ने 23 जनवरी, 2024 को अपनी शादी के एक साल पूरे होने का जश्न मनाया. इस अवसर पर, कपल ने इंस्टाग्राम पर अपनी साथ रहने का जश्न मनाने के लिए एक रोमांटिक वीडियो पोस्ट किया था. क्लिप में अथिया और केएल राहुल के पलों के साथ-साथ उनकी शादी की यादगार झलकियां भी दिखाई गई थीं.