दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH : 'लड़की का चक्कर बाबू भैया', रूमर्ड गर्लफ्रेंड ने दी फ्लाइंग किस, पहली बार मुस्कुराते दिखे आर्यन खान - Aryan Khan - ARYAN KHAN

Aryan Khan and Larissa Bonesi : आर्यन खान को पहली बार मुस्कुराते देखा गया है. वह अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड लौरिसा बोनेसी संग पार्टी कर रहे थे और जैसे ही लौरिसा ने फ्लाइंग किस बरसाना शुरू किए तो आर्यन खान का रिएक्शन देखने लायक हैं. देखें वीडियो.

Aryan Khan
Aryan Khan

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 6, 2024, 4:28 PM IST

मुंबई :बॉलीवुड के 'बादशाह' शाहरुख खान के चेहरे पर हमेशा स्माइल रहती है, लेकिन किंग खान के बेटे आर्यन खान को अभी तक पब्लिकली हंसते हुए नहीं देखा गया है, लेकिन अब यह भी देखने को मिल गया है. दरअसल, आर्यन खान इन दिनों अपनी रूमर्ड विदेशी गर्लफ्रेंड लौरिसा बोनेसी को लेकर चर्चा में हैं. लौरिसा हाल ही में मुंबई में एक पार्टी में देखीं गई, जहां आर्यन खान भी मौजूद थे. इस पार्टी के बाद से आर्यन खान और लौरिसा के खूब चर्चे हो रहे हैं. अब इस पार्टी के लेटेस्ट वीडियो ने एक फिर इस कथित कपल की ओर ध्यान खींचा हैं.

लौरिसा ने पार्टी में दी फ्लाइंग किस

रैडिट पर सामने आए वीडियो में एक आप देख सकते हैं कि आर्यन खान और लौरिसा को साथ में देखा जा रहा है. आर्यन खान डीजे मार्टिन गैरिक्स के साथ खड़े हैं और उनके पीछे आर्यन की कथित गर्लफ्रेंड लौरिसा खड़ी हैं. वहीं, जब कैमरा लौरिसा की ओर जाता है तो वह नाचने लगती हैं और फिर फ्लाइंग किस देती हैं.

पहली बार हंसे आर्यन खान

इसके बाद आर्यन खान मुड़कर स्माइल देते हैं. अब रैडिट यूजर्स इस वीडियो पर कयास लगा रहे हैं कि आर्यन और लौरिसा के बीच कुछ तो चल रहा है. वहीं, आर्यन और लौरिसा एक-दूजे की फैमिली को सोशल मीडिया पर फॉलो कर रहे हैं. यूजर्स ने नोट किया है कि आर्यन खान लौरिसा की मां रेनाता बोनेसी को फॉलो कर रहे हैं. वहीं, आर्यन खान ने अपने ब्रांड D’YAVOL X की एक जैकेट लौरिसा को गिफ्ट में दी है. इसके बाद से यह कथित कपल चर्चा में हैं. ईटीवी भारत (हिंदी) इसकी पुष्टि नहीं करता है.

वहीं, इन खबरों पर आर्यन खान और शाहरुख खान ने अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. बता दें, आर्यन खान बतौर डायरेक्टर प्रोजेक्ट 'स्टारडम' से बॉलीवुड में उतरने की तैयारी कर रहे हैं. वहीं, बात करें लौरिसा की तो वह अभी 34 साल की हैं और एक मॉडल होने के साथ-साथ एक डांसर भी हैं. लौरिसा ने अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम की फिल्म देसी बॉयज में काम किया था. सैफ अली खान की फिल्म गो गोवा गोन में एक छोटे से रोल में दिखी थीं. साउथ एक्टर साईं धरम तेज स्टारर फिल्म टिक्का में उन्हें देखा गया था. इसके अलावा वह कई ब्यूटी विज्ञापनों में नजर आई हैं.

ये भी पढ़ें :

WATCH: शाहरुख के बेटे आर्यन खान की डेब्यू सीरीज की शूटिंग शुरू, सामने आई पहली झलक, देखें - Shah Rukh Khan

मुंबई की सड़कों पर रात को स्पॉट हुईं आर्यन खान की विदेशी 'गर्लफ्रेंड', इंटरनेट पर वीडियो वायरल - Aryan Khan


ABOUT THE AUTHOR

...view details