दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

आर्यन खान ने खरीदा वो घर, जहां शादी के बाद रहे थे शाहरुख-गौरी, इतने करोड़ में हुई डील - Aryan Khan - ARYAN KHAN

Aryan Khan buys 2 floors : आर्यन खान ने दिल्ली स्थित एक बिल्डिंग के उन दो फ्लोर को खरीद लिया है, जिसमें उनकी मां गौरी खान ने अपने बचपन के खास पलों बिताए थे और साथ ही शादी के बाद यहां स्टार हसबैंड शाहरुख खान के साथ रही थीं.

Aryan Khan
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बड़े बेटे आर्यन खान (IANS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 29, 2024, 4:32 PM IST

मुंबई :बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बड़े बेटे आर्यन खान ने देश की राजधानी दिल्ली के पंचशील पार्क बिल्डिंग में दो फ्लोर खरीदे हैं. इन दोनों फ्लोर की कीमत करोड़ों में है. आर्यन खान ने जो फ्लोर खरीदे हैं, वो कोई आम फ्लोर नहीं हैं. यह वही बिल्डिंग है. जिसमें ग्राउंड और फर्स्ट फ्लोर के मालिक उनके पेरेंट्स (शाहरुख खान और गौरी खान) है. यहां, गौरी खान का बचपन बीता है और साथ ही शादी के बाद गौरी खान ने स्टार हसबैंड शाहरुख खान के साथ खास पल बिताए थे.

कितने करोड़ रुपये में खरीदे फ्लोर?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आर्यन खान ने साउथ दिल्ली के पंचशील पार्क में इन दो फ्लोर को 37 करोड़ रुपये में खरीदा है. रिपोर्ट्स की मानें तो, मई में इन फ्लोर की डील हो चुकी है. वहीं, आर्यन खान ने इस फ्लोर्स के लिए 2.64 करोड़ रुपये स्टाम्प ड्यूटी भर चुके हैं. कहा जा रहा है कि इन दोनों फ्लोर को आर्यन खान की इंटीरियर डिजाइनर मां गौरी खान ने खरीदा है. गौरतलब है कि शाहरुख खान के पास पंचशील पार्क में 27 हजार वर्गफुट का हेरिटेज विला भी है. शाहरुख खान ने इसे साल 2001 में 13 करोड़ रुपये में खरीदा था. आज इसकी कीमत 200 करोड़ रुपये है.

क्या करते हैं आर्यन खान?

आर्यन खान बतौर फिल्म निर्देशक अपनी डेब्यू फिल्म स्टारडम पर काम कर रहे हैं. इसमें बॉबी देओल भी नजर आएंगे. वहीं, शाहरुख खान की बात करें तो साल 2023 में 'किंग खान' ने 'पठान', 'जवान' और 'डंकी' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. अब शाहरुख खान फिल्म डायरेक्टर सुजॉय घोष की फिल्म 'किंग' से चर्चा में हैं. इस फिल्म में सुहाना खान भी नजर आएंगी.

ये भी पढे़ं :

आर्यन खान की 'स्टारडम' में हुई मोना सिंह की एंट्री, जानें कहां चल रही है शूटिंग - Mona Singh Aaryan Khan

WATCH: शाहरुख खान के लाडले बेटे आर्यन खान-सारा अली ने विक्की कौशल को दी 'बैड न्यूज' की बधाई - Bad Newz


ABOUT THE AUTHOR

...view details