मुंबई:बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम की अपकमिंग फिल्म 'आर्टिकल 370' का टीजर कर दिया गया है. यह फिल्म जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 को हटाने के ताने-बाने पर बनी है. फिल्म को उरी के निर्माता आदित्य धर ने बनाया है, इसमें यामी गौतम जम्मू-कश्मीर पर हावी आतंकवाद को समझने की कोशिश कर रही हैं. यह फिल्म 23 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. इसके निर्देशक आदित्य सुहास जांभले हैं.
टीजर में यामी निडर अवतार में कहती नजर आ रही हैं कि कश्मीर में आतंकवाद आजादी की मांग करने वाले लोगों ने पैदा नहीं किया है, बल्कि यह भ्रष्ट राजनेताओं द्वारा बनाया और चलाया गया एक धंधा है. उनका यह भी दावा है कि जब तक जम्मू-कश्मीर को दिया गया विशेष दर्जा वापस नहीं लिया जाता तब तक अपराधियों को पकड़ा नहीं जा सकता. बदलापुर, उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक, बाला, ए थर्सडे और चोर निकल के भागा जैसी फिल्मों के लिए मशहूर यामी इस फिल्म में एक खुफिया एजेंट की भूमिका निभाएंगी.