दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

यामी गौतम स्टारर 'आर्टिकल 370' को लेकर बोले डायरेक्टर आदित्य जांभले- 'एक ऐसी कहानी जो देश को हिला देगी' - यामी गौतम आर्टिकल 370

Aditya Jambhale on Article 370: यामी गौतम स्टारर अपकमिंग फिल्म 'आर्टिकल 370' पूरे देश में चर्चा बटोर रही है. अब हाल ही में फिल्म के बारे में बातचीत करते हुए इसे एक खास स्टोरी बताया. उन्होंने कहा कि यह कहानी पूरे देश को हिला देगी.

Article 370
आर्टिकल 370

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 15, 2024, 6:36 PM IST

मुंबई:हाल में यामी गौतम स्टारर फिल्म 'आर्टिकल 370' का ट्रेलर रिलीज हुआ, इस फिल्म को आदित्य जांभले ने डायरेक्ट किया हैं. फिल्म में लीड रोल में यामी गौतम के साथ प्रियमणि, अरुण गोविल, राज जुत्शी और किरण कर्मारकर जैसे कलाकार हैं. हाल में एक कैंडिड इंटरव्यू के दौरान फिल्म के निर्देशक आदित्य जांभले ने आर्टिकल 370 की मेकिंग पर रोशनी डाली है. ये फिल्म एक एक्शन पॉलिटिकल ड्रामा है जो आर्टिकल को कश्मीर से हटाने और कश्मीर की स्थिति की जटिलताओं को उजागर करती है.

आर्टिकल 370 को हटाए जाने के बारे में बात करते हुए निर्देशक ने कहा, 'यह मिशन गुप्त तरीके से किया गया था और मिशन का सबसे अहम लक्ष्य यह था कि किसी निर्दोष का खून न बहे और यही इसे महान ओपस ऑपरेशन बनाता है. इसलिए, बहुत सारी जानकारी पब्लिक डोमेन में उपलब्ध नहीं है'.

जांभले ने फिल्म की प्रामाणिकता को बनाए रखने के लिए की गई रिसर्च को हाइलाइट करते हुए कहा, 'हमने महीनों तक रिसर्च की, इस मिशन में बहुत सारा ड्रामा शामिल है जो 2014 में शुरू हुआ और 2019 में खत्म हुआ. हमारे पास प्रोटोकॉल में मदद करने के लिए सेट पर कानूनी सलाहकार थे ताकि हम असली कहानी से ना भटकें. इन सभी संवेदनशील डिटेल्स को 2 घंटे की फिल्म में कम्पाइल करने के लिए हमें एक एक कदम फूंक कर रखा है , जो एक बड़ा चैलेंज था. देश को यह जानने की जरूरत है कि इस मिशन को कैसे अंजाम दिया गया. फिल्म के निर्देशक और स्क्रीनप्ले राइटर के रूप में मुझे यह कहते हुए खुशी होगी कि हम 80 प्रतिशत जानकारी साझा करने में सक्षम थे जो पब्किल के लिए उपलब्ध नहीं है. किसी को भी बैकस्टोरी के बारे में पता नहीं है और यही मुख्य ड्रामा है जिसे हम इस फिल्म में दिखाने में सक्षम हैं.

वहीं इस फिल्म पर अपने नजरिए के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, 'एक फिल्म निर्माता के रूप में मेरा लक्ष्य यह है कि 6वीं कक्षा का एक छात्र भी फिल्म देखने के बाद यह बता सकें कि 5 अगस्त 2019 को आर्टिकल 370 का एग्जीक्यूशन कैसे हुआ और इसमें हमारे दर्शकों की दिलचस्पी जगे. फिल्म में सभी घटनाएं सच्चाई के साथ दिखाई गई हैं, जो कि फिल्म के लिए हम सभी का एक लक्ष्य था और हम इसे हासिल करने में सक्षम हुए.

अब जबकि फिल्म की रिलीज के लिए एक्साइटमेंट बढ़ रही है, यामी गौतम को शानदार एक्शन से भरपूर अवतार में पेश करते हुए आदित्य जांभले ने एक खास कहानी बताने पर गर्व महसूस किया जो हर भारतीय के साथ जुड़ती है.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details