दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

अक्षय कुमार संग दर्शकों को हंसाएंगे अरशद वारसी, यहां शुरू हुई 'जॉली एलएलबी 3' की शूटिंग - Jolly LLB 3 - JOLLY LLB 3

Jolly LLB 3 Shooting Starts: अरशद वारसी जल्द ही अक्षय कुमार के साथ 'जॉली एलएलबी 3' की शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं. फैंस पहले से ही फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं.

Arshad Warsi-Akshay Kumar
अरशद वारसी-अक्षय कुमार

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 27, 2024, 4:23 PM IST

Updated : Apr 28, 2024, 2:53 PM IST

मुंबई: 'जॉली एलएलबी' और इसके सीक्वल 'जॉली एलएलबी 2' दोनों ने अपनी जबरदस्त स्टोरी से क्रिटिक्स और दर्शकों की सराहना हासिल की थी. अब काफी टाइम से दर्शक इसकी तीसरी फिल्म के लिए एक्साइटेड हैं और हो भी क्यों ना जॉली एलएलबी 3 में अक्षय और अरशद वारसी की धमाकेदार जोड़ी एक साथ नजर आने वाली है. वहीं रिपोर्ट् के मुताबिक अरशद वारसी ने अक्षय कुमार के साथ 'जॉली एलएलबी 3' की शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं. राजस्थान में जॉली एलएलबी 3 की शूटिंग जल्द ही शुरू होगी, जिसमें अरशद वारसी एक महीने के शेड्यूल का पूरा करेंगे.

शुरू हुआ फिल्म के प्री-प्रोडक्शन का काम

खबरों की मानें तो अरशद वारसी बहुत जल्द अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' की शूटिंग शुरू करने के लिए तैयार हैं. शूटिंग का पहला शेड्यूल राजस्थान में होगा जहां लोकेशन पर प्री-प्रोडक्शन का काम पहले ही शुरू हो चुका है. सुभाष कपूर द्वारा निर्देशित इस फिल्म की शूटिंग मई में शुरू होने की बात कही गई थी. 'जॉली एलएलबी 3' में अक्षय कुमार लीड रोल प्ले करेंगे. तीसरी किस्त में दोनों जॉली आमने-सामने होंगे, जिसमें जज के रूप में सौरभ शुक्ला फिर से अपना यादगार रोल निभाने के लिए तैयार है.

कौन होगी फीमेल लीड

'जॉली एलएलबी 3' में कौन सी एक्ट्रेस लीड रोल प्ले करेगी अभी इस बारे में कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है. ऐसा कहा जा रहा है कि 'जॉली एलएलबी 3' की शूटिंग पूरे 2024 में की जाएगी और यह 2025 में बड़े पर्दे पर आ सकती है. 'जॉली एलएलबी' और इसका सीक्वल 'जॉली एलएलबी 2' हिंदी लॉ कॉमेडी-ड्रामा फिल्में हैं. सुभाष कपूर द्वारा निर्देशित दोनों फिल्मों में अरशद वारसी और अक्षय कुमार ने जगदीश त्यागी की भूमिका निभाई है, जिसे जॉली के नाम से भी जाना जाता है, जो अभी अपने स्ट्रगल फेज में है और अदालतों में सम्मान और न्याय की तलाश में रहते हैं.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Apr 28, 2024, 2:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details