दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

अरबाज खान की पत्नी शूरा खान का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक, बोलीं- ये फ्रस्ट्रेटिंग है, ठीक होने पर कहा- थैंक्स - Sshura Instagram Account Hack

Arbaaz Khan's Wife Sshura khan's Instagram Account Hacked : अरबाज खान की पत्नी शूरा खान ने बताया है कि उनका इंस्टग्राम अकाउंट हैक हो गया है.

अरबाज खान
अरबाज खान

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 13, 2024, 3:16 PM IST

मुंबई :बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के छोटे भाई, एक्टर, होस्ट और फिल्म प्रोड्यूसर अरबाज खान ने हाल ही में दूसरी शादी रचाई थी. अरबाज खान ने बॉलीवुड सेलेब्स मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान से बीती 24 दिसंबर 2023 को परिजनों को बीच निकाह किया था. वहीं, शादी के बाद से यह नया-नवेला कपल चर्चा में हैं. कपल कभी लंच तो कभी डिनर पर स्पॉट होता रहता है. अब शूरा खान इस बात को लेकर चर्चा में आ गई है कि बीते सप्ताह उनका इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया था. इस बात की खबर अरबाज की दुल्हन ने आज 13 फरवरी को दी है.

शूरा खान का पोस्ट

शूरा खान का पोस्ट

शूरा खान ने अपनी इंस्टास्टोरी पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा है, हैलो दोस्तों, पिछले हफ्ते मेरा इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया था, जोकि मेरे लिए बिल्कुल खराब एक्सपीरियंस था, लेकिन इंस्टाग्राम, फेसबुक की टीम और मेरी दोस्त शैली भुत्रा की मदद के बदौलत इसे ठीक कर दिया गया है, इस सपोर्ट के लिए सभी का धन्यवाद करती हूं, इंस्टाग्राम पर वापस आकर खुश हूं, धन्यवाद, शूरा खान'.

बता दें, अरबाज खान ने अपनी नई रिलेशनशिप की किसी को कानों-कान खबर नहीं लगने दी थी. वहीं, बीती 24 दिसंबर 2023 को क्रिसमस डे के मौके पर एक्टर ने परिजनों और रिश्तेदारों के बीच शूरा खान से निकाह रचाया था. वहीं, अरबाज खान की दूसरी शादी पर एक्टर के पिता सलीम खान ने कहा था कि उन्हें कोई दिक्कत नहीं है. वहीं सलमान खान ने कहा था कि अरबाज खान किसी की नहीं सुनते हैं.

बता दें, अरबाज खान की पहली शादी मलाइका अरोड़ा से 1998 में हुई थी और साल 2017 में अरबाज-मलाइका का तलाक हो गया था. इसके बाद अरबाज खान ने विदेशी मॉडल जॉर्जिया एंड्रियानी को डेट किया, लेकिन जॉर्जिया से उनकी कुछ खास जमी नहीं और ब्रेकअप करने के कुछ महीने बाद ही अरबाज खान ने शूरा के साथ अचानक शादी कर सभी को चौंका दिया. बता दें, शूरा खान उम्र में अरबाज से 25 साल छोटी हैं.

ये भी पढ़ें : WATCH: जब शूरा ने अरबाज के लिए की ड्राइविंग, सैलून से ग्रोसरी तक एक्टर ने पत्नी को कराई शॉपिंग

ABOUT THE AUTHOR

...view details