दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

एआर रहमान के पत्नी से अलग होने के बाद क्या सच में हुई नई लड़की की एंट्री?, म्यूजिशियन के वकील ने बताई सच्चाई

एआर रहमान और सायरा बानो के अचानक तलाक अनाउंस करने पर फैंस चौंक गए वहीं इस पर अब म्यूजिशियन के वकील ने खुलासा किया है.

AR Rehman
एआर रहमान (ETV Bharat)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Nov 21, 2024, 12:41 PM IST

मुंबई:एआर रहमान और उनकी पत्नी सायरो बानो के तलाक ने फैंस को हिला कर रख दिया उनके अचानक तलाक की घोषणा करने पर फैंस हैरान हो गए क्योंकि दोनों शादी के 29 सालों बाद अलग हुए. दूसरी हैरानी की बात यह रही कि रहमान और उनकी पत्नी ने 19 नवंबर को तलाक की घोषणा की उसके कुछ घंटे बाद ही उनके ही बैंड की मेंबर मोहिनी डे भी अपने पति से अलग होने की घोषणा की. जिसके चलते सोशल मीडिया पर हलचल मच गई कि मोहिनी की वजह से ही रहमान और सायरा बानो अलग हुए हैं. अब आखिरकार म्यूशियन के वकील ने इस पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कुछ खुलासा किया है.

क्या कहा वकील ने

19 नवंबर को ए आर रहमान और सायरा बानो ने सोशल मीडिाय पर तलाक की घोषणा की जिसके कुछ घंटे बाद ही ए आर रहमान के बैंड की मेंबर और बेस गिटारिस्ट मोहिनी डे ने अफने पति मार्क हार्टसच के साथ तलाक की घोषणा कर दी. जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोग रहमान और मोहिनी के रिश्ते को लिंक करने लग गए यहां तक कहने लग गए कि म्यूजिशियन और सायरा के बीच वो की एंट्री हो गई है. लेकिन इन सबके बीच अब रहमान के वकील की वकील वंदना शाह ने अपनी चुप्पी तोड़ी है उन्होंने कहा, 'एआर रहमान और सायरा बानो के तलाक में मोहिनी का कोई लेना देना नहीं है. उन्होंने ये फैसला खुद लिया है. वंदना ने कहा- हर शादी उतार-चढ़ाव से गुजरती है और ुनके साथ भी कुछ वैसा ही हो रहा था, मुझे खुशी है कि उन्होंने एक दूसरे के फैसले में खुशी जताई और अलग होने का फैसला लिया. सैपरेशन के बाद भी रहमान और सायरा हमेसा एक दूसरे के लिए खड़े रहेंगे.

बच्चों ने किया फैसले का समर्थन

बता दें रहमान और सायरा के तीन बच्चे हैं दो बेटियां और एक बेटा. कपल के फैसले का उनके बच्चे भी समर्थन करते हैं. हालांकि दोनों के बीच फाइनेंशियल मुद्दे पर कोई चर्चा नहीं हुई. साथ ही दोनों ने यह फैसला म्यूचुअली लिया है. बिना किसी कलह के एआर रहमान और सायरा बानो ने एक दूसरे से अलग होने का फैसला किया.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details