दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

अप्रैल फुल ऑफ एक्शन-रोमांस : 'बड़े मियां छोटे मियां' से 'द फैमिली स्टार' समेत रिलीज होगीं ये बॉलीवुड-साउथ फिल्में - Upcoming Movies - UPCOMING MOVIES

Upcoming Movies in April 2024 : आज अप्रैल का महीना शुरू हो गया है. ऐसे में मनोरंजन के शौकीन जान लें कि इस महीने उनके लिए सिनेमा से कौन-कौन सी हिंदी और साउथ मसाला मूवी रिलीज होने जा रही हैं.

April 2024 Upcoming movies
April 2024 Upcoming movies

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 1, 2024, 10:09 AM IST

हैदराबाद :साल का चौथा महीना अप्रैल और न्यू फाइनेंशियल ईयर शुरू हो गया है. सिनेमा के लिहाज से अप्रैल का महीना कैसा होने वाला है और कौन-कौन सी फिल्में (साउथ और हिंदी) और वेबसीरीज इस महीने रिलीज हो जा रही हैं. आइए जानते हैं अपनी इस खास स्टोरी में.

बडे़ मियां छोटे मियां

अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फुल ऑफ एक्शन फिल्म बडे़ मियां छोटे मियां आगामी 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही हैं. अली अब्बाज जफर के निर्देशन में बनी फिल्म काफी चर्चा में हैं.

मैदान

स्पोर्ट्स बायोग्राफिकल फिल्म मैदान में अजय देवगन को एक रियल लाइफ इंडियन फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम के रोल में देखा जाएगा. अमित रविंद्रनाथ शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म 10 अप्रैल को बॉक्स ऑफिस पर बडे़ मियां छोटे मियां से लोहा लेगी.

अमर सिंह चमकीला

पंजाबी स्टार दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा स्टारर फिल्म अमर सिंह चमकीला नेटफ्लिक्स पर 12 अप्रैल को स्ट्रीम होग. यह फिल्म पंजाबी सिंगर अमर सिंह चमकीला का बायोपिक है, जिसकी 1998 में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इम्तियाज अली ने फिल्म ने डायरेक्ट की है.

मिस्टर एंड मिसेज माही

राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर पहली बार पर्दे पर फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही के जरिए दिखेंगे. फिल्म की रिलीज डेट 19 अप्रैल है. करण जौहर इस फिल्म के निर्माता हैं.

दो और दो प्यार

विद्या बालन, प्रतीक गांधी, इलियाना डिक्रूज, और सेंधिल रामामूर्ति स्टारर रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म दो और दो प्यार दो 19 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म का निर्देशन शिरिशा गुहा ठाकुर्ता ने किया है.

लव सेक्स और धोखा 2

वहीं, 19 अप्रैल को दिबाकर बनर्जी के निर्देशन में बनी फिल्म लव सेक्स और धोखा 2 भी थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में उर्फी जावेद भी देखी जाएंगी.

रुसलान

सलमान खान के बहनोई आयुष शर्मा स्टारर फिल्म रुसलान लंबे समय के बाद पर्दे पर आ रहे हैं. पिछली बार उन्हें सलमान खान के साथ फिल्म अंतिम में देखा गया था. करण एल बुटानी के निर्देशन में बनी रुसलान आगामी 26 अप्रैल को रिलीज होगी.

जेएनयू -जहांगीर नेशनल यूनिवर्सिटी

विनय शर्मा द्वारा लिखित और निर्देशित फिल्म जेएनयू -जहांगीर नेशनल यूनिवर्सिटी आगामी 15 अप्रैल को थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है. इसमें सिद्धार्थ बोडके, उर्वशी रौतेला, पीयूष मिश्रा और सोनाली सहगल लीड रोल में होंगे. फिल्म की निर्माता प्रतिमा दत्ता हैं और महाकाल मूवीज बैनर के तले फिल्म बनी है.

मंकी मैन

स्लमडॉग मिलेनियर स्टार देव पटेल सुपरहीरो फिल्म मंकी मैन से लौट रहे हैं. यह फिल्म भगवान हनुमान से प्रेरित है. फिल्म में शोभिता धूलिपाला, विपिन शर्मा, अश्विनी कालेसर, अतिदी कलकुंते. शिकंदर खेर, पितोबैश. मारकरंद देशपांडे और शर्ल्टो कोप्ले अहम रोल में हैं. फिल्म 5 अप्रैल को रिलीज होगी. फिल्म एक बच्चे (मंकी मैन) के नेताओं से खून के बदले की कहानी, जो उसकी मां को मौत के घाट उतार देतें हैं.

साउथ फिल्में

द फैमिली स्टार

'खुशी' के बाद साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा फिल्म दे फैमिली स्टार से एक बार फिर थिएटर्स में दस्तक देने जा रहे हैं. फिल्म में उनके साथ मृणाल ठाकुर लीड रोल में होंगी. फिल्म को दिल राजू ने प्रोड्यूस किया है. परसुराम पेटला के निर्देशन में बनी फिल्म आगामी 5 अप्रैल को तेलुगू, तमिल और हिंदी में रिलीज होगी.

अरनमनाई 4

तमन्ना भाटिया, राशि खन्ना, संतोष प्रताप और संथनम पाल्स्वामी स्टारर तमिल हॉरर कॉमेडी फिल्म अरनमनाई 4 आगामी 4 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म को सुंदर सी और खुशबू सुंदर ने डायरेक्ट किया है. अवनी सिनेमैक्स के बैनर तले फिल्म बनी है.

ये भी पढ़ें :

WATCH: अनन्या पांडे और नव्या नंदा का 'पृथ्वी संडे', मस्ती भरा वीडियो देख BFF सुहाना खान का आया ये रिएक्शन

विजय देवरकोंडा ने अपने पहले फिल्मफेयर को किया था नीलाम, मिले पैसों को किया दान, बोले- ये सबसे खूबसूरत मेमोरी...


ABOUT THE AUTHOR

...view details