हैदराबाद:पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों अपने म्यूजिक कॉन्सर्ट से खूब धमाल मचा रहे हैं. इसी बीच चंडीगढ़ में अपने हालिया शो के दौरान, पंजाबी कलाकार ने पंजाबी भाषा में बात की और फेमस सिंगर दिलजीत दोसांझ को आड़े हाथों लिया. उन्होंने स्टेज पर दिलजीत को इंस्टाग्राम से अनब्लॉक करने और फिर उनके बारे में सार्वजनिक रूप से बात करने के लिए कहा. दरअसल, इंदौर में अपने कॉन्सर्ट के दौरान सिंगर दिलजीत ने एपी ढिल्लों और करण औजला को भारत में अपना शो शुरू करने के लिए शुभकामनाएं दीं थीं जिसके बाद एपी की तरफ से इस शिकायत सामने आई है हालांकि दिलजीत भी चुप नहीं बैठे और उन्होंने इंस्टाग्राम पर ही एपी को जवाब दिया.
एपी ढिल्लों ने दिलजीत पर कसा तंज
एपी ढिल्लों और करण औजला को भारत में अपना शो शुरू करने पर दिलजीत ने उन्हें बधाई दी थी. जिसके जवाब में एपी ने चंडीगढ़ में अपने शो के दौरान कहा, 'मैं बस एक छोटी सी बात कहना चाहता हूं पाजी, पहले मुझे इंस्टाग्राम पर अनब्लॉक करें और फिर मुझसे बात करें. पर्दे के पीछे क्या चल रहा है, इसके बारे में मैं किसी को सच नहीं बताते. पहले मुझे अनब्लॉक करो फिर हम एकता के बारे में बात करते हैं. एपी ने कहा, 'रियल वर्ल्ड में जिओ ऐसे फेक बत बनो'. इसके बाद एपी ने इंस्टाग्राम पर अपने फोन की स्क्रीन शेयर की और बताया कि कैसे वे दिलजीत से ब्लॉक हैं.