दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

अनुष्का शेट्टी के बर्थडे पर फैंस को बड़ा तोहफा, नई फिल्म 'घाटी' से दिखाई 'क्वीन' का खूंखार झलक - ANUSHKA SHETTY BIRTHDAY

अनुष्का शेट्टी के बर्थडे पर घाटी मेकर्स ने फिल्म से एक्ट्रेस का दमदार झलक शेयर की है और उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं.

Ghaati glimpse
घाटी का पोस्टर (@UVCreations यूट्यूब)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Nov 7, 2024, 6:11 PM IST

हैदराबाद: 'बाहुबली' एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी का आज (7 नवंबर) जन्मदिन है. आज वह 43 साल की हो गई हैं. इस खास दिन पर फैंस से लेकर फिल्म इंडस्ट्री तक के लोगों ने अपने-अपने अंदाज में 'क्वीन' को जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं.

गुरुवार शाम को यूवी क्रिएशन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी आगामी फिल्म 'घाटी' से अनुष्का शेट्टी की झलक शेयर की है और उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. खास झलक में बर्थडे गर्ल के खूंखार अवतार ने उनके फैंस की उत्सुकता बढ़ा दी है. फिल्म की झलक साझा करते हुए मेकर्स ने कैप्शन में लिखा है, 'खूंखार और खतरनाक. 'द क्वीन' अनुष्का शेट्टी की सांस लेती आग. घाटी झलक आउट. तेलुगू, तमिल, हिंदी, कन्नड़ और मलयालम में घाटी'.

'घाटी' की झलक में अनुष्का के किरदार को काफी क्रूर और खूंखार दिखाया गया है. दुश्मन का सिर धड़ से अलग करते हुए अनुष्का का लुक काफी भयानक लगता है. उनका ये सीन रूह कंपा देने वाला है. क्लिप में खून से लथपथ अनुष्का दुश्मन का सिर हाथ में लिए नजर आती हैं.

'घाटी' की स्टोरी की बात करें तो यह एक ऐसी महिला की स्टोरी हैजो एक पीड़ित, एक अपराधी और एक लीजेंड है. 'घाटी' भारत की घाटियों की एक रॉ स्टोरी है. फिल्म में अनुष्का शेट्टी और अन्य कलाकार हैं. कृष जगरलामुदी द्वारा लिखित और निर्देशित है. नागवेल्ली विद्या सागर ने संगीत दिया है.

इससे पहले अनुष्का शर्मा की आगामी फिल्म 'कथानार' से उनकी झलक दिखाई गई थी. मेकर्स ने एक्ट्रेस के किरदार के नाम का भी खुलासा किया है. वह 'कथानार' में 'नीला' की भूमिका निभाएंगी.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details