मुंबई: अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने इस साल फरवरी में लंदन में अपने बेटे अकाय का स्वागत किया. अनुष्का वर्तमान में अपने परिवार के साथ यूनाइटेड किंगडम में रह रही हैं. 19 अगस्त को, अकाय ने अपनी बहन वामिका के साथ अपना पहला रक्षा बंधन मनाया. अनुष्का ने अपने बच्चों के रक्षा बंधन सेलिब्रेशन की एक झलक सोशल मीडिया पर शेयर की है. इस तस्वीर ने सभी का ध्यान खींचा है.
19 अगस्त देर रात को अनुष्का शर्मा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर अपने दोनों बच्चों की रक्षा बंधन सेलिब्रेशन की तस्वीर साझा किया है. तस्वीर में दो प्यारी-सी राखियां दिखाई गई हैं. इन राखियों में कार की डिजाइन की गई हैं. धागे से बनी इन राखियों पर कार की टायर के लिए काले बटन का इस्तेमाल किया है. अनुष्का शर्मा ने तस्वीर शेयर करते हुए डबल पिंक हार्ट वाले इमोजी के साथ कैप्शन लिखा है, 'हैप्पी रक्षा बंधन'.
अनुष्का अक्सर अपने बच्चों अकाय और वामिका की झलकियां इंस्टाग्राम पर साझा करती रहती हैं. 8 अगस्त को उन्होंने अपने बच्चों की एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें वे पॉप्सिकल्स एंजॉय कर रहे थे. तस्वीर में दो कटोरे दिखाए गए थे. एक में रंग-बिरंगे पॉप्सिकल्स भरे हैं और दूसरे में खीरे और गाजर. तस्वीर के एक तरफ अकाय का छोटा-सा हाथ दिखाया गया था.