मुंबई : बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा एक बार फिर सोशल मीडिया पर लौटी हैं. कहा जा रहा है कि भारत के टी20 क्रिकेट वर्ल्डकप 2024 जीतने के बाद अनुष्का शर्मा अपने स्टार खिलाड़ी हसबैंड विराट कोहली के साथ लंदन में सेटल हो गई हैं. सोशल मीडिया पर विराट और अनुष्का के लंदन में बसने की खबरें खूब वायरल हो रही हैं. अब इस बीच अनुष्का शर्मा का एक पोस्ट सामने आया है.
अनुष्का शर्मा ने अपने नए पोस्ट में स्ट्रॉबेरी की तस्वीरें शेयर की हैं. कहा जा रहा है कि अनुष्का शर्मा ने ये तस्वीरें लंदन से शेयर की हैं. यहां स्टार कपल खुलकर इन्जॉय कर रहा है. अनुष्का का यह पोस्ट उस वक्त सामने आया है, जब विराट की लंदन एयरपोर्ट से तस्वीरें वायरल हो रही हैं. बता दें, मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में विक्ट्री परेड के बाद विराट कोहली तुरंत लंदन के लिए आधी रात को रवाना हो गए थे.
इसके बाद से खबरें हैं कि विराट-अनुष्का लंदन में ही बसने जा रहे हैं. ऐसा इसलिए भी कहा जा रहा है क्योंकि विराट और अनुष्का ज्यादातर कैजुअली लंदन में ही समय बिताते हैं. साल 2023 में विराट ने अपने बिजी शेड्यूल से ब्रेक लेने के बाद भी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ यहीं वेकेशन इन्जॉय किया था. यहां, कपल की बेटी वामिका भी नजर आईं थी. इस रेस्टोरेंट में खाना खाने के बाद कपल ने अगले ही दिन अपने बेटे अकाय के जन्म का एलान किया था.
वहीं, अनुष्का शर्मा भी अपनी पूरी प्रेग्नेंसी लंदन में इन्जॉय कर रही थीं. इसके बाद से यह अटकलें तेज हो गई थीं कि अब अनुष्का और विराट लंदन में ही रहने वाले हैं.