दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

लंबे अरसे बाद भारत लौटीं अनुष्का शर्मा, वीडियो हुआ वायरल तो फैंस बोले- हम लोगों की फिक्र है या नहीं - Anushka Sharma - ANUSHKA SHARMA

Anushka Sharma returns to Mumbai : लंदन में काफी समय बिताने और दूसरे बच्चे को जन्म देने के बाद अनुष्का शर्मा भारत अपने वतन लौट आई हैं. अनुष्का शर्मा को देख उनके फैंस के चेहरे खिल उठे हैं

Anushka Sharma
अनुष्का शर्मा (ANI VIDEO)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Sep 4, 2024, 10:16 AM IST

Updated : Sep 4, 2024, 10:49 AM IST

मुंबई :बॉलीवुड स्टार अनुष्का शर्मा मां बनने के बाद भारत लौट आई हैं. अनुष्का शर्मा को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है. अनुष्का शर्मा ऑल ब्लैक लुक में मुंबई पहुंची हैं मुंबई एयरपोर्ट पर अनुष्का शर्मा को कवर करने के लिए पैप्स की भारी भीड़ जमा हो गई है. लंबे अरसे बाद अनुष्का शर्मा भारत लौटी हैं. अनुष्का शर्मा अकेले ही एयरपोर्ट पर दिखी हैं. यहां उनके साथ स्टार क्रिकेटर हसबैंड विराट कोहली और उनके दोनों बच्चे वामिका और अकाय साथ में नहीं दिखे हैं. खैर, अनुष्का का भारत आने उनके फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है.

लंबे अरसे बाद भारत लौटीं अनुष्का शर्मा (ANI VIDEO)

अनुष्का शर्मा को मुंबई एयपोर्ट पर ऑल ब्लैक लुक में देखा गया है. रब ने बना दी जोड़ी फेम एक्ट्रेस ने ब्लैक पैंट, जैकेट और सैंडल पहनी हुई है. साथ ही अनुष्का शर्मा ने आंखों पर काला चश्मा भी चढ़ाया हुआ है. जैसे ही अनुष्का शर्मा एयरपोर्ट से बाहर आईं, पैप्स को देखकर एक प्यारी सी मुस्कान भी दी है. और फिर हैलो हाय कर कार में बैठ गईं. अब सोशल मीडिया पर अनुष्का शर्मा का वीडियो खूब वायरल हो रहा है और फैंस के लाइक की झड़ी लग चुकी है .

फैंस के चेहरे खिले

वहीं, अनुष्का शर्मा की झलक देख उनके फैंस के चेहरे पर लंबी स्माइल है. एक फैन ने लिखा है, एक्ट्रेस यहां स्लरफर्म इवेंट के लिए पहुंची हैं. एक यूजर ने लिखा है, अनुष्का थोड़ी मोटी दिख रही हैं, लगता है एक और नन्हा मेहमान आने वाला है. एक फैन लिखता है, आपको देखकर दिल गार्डन गार्डन हो गया. एक फैन लिखता है, इतने दिनों बाद भारत लौटी हैं, आपको फैंस की फिक्र नहीं हैं? वहीं, कई फैंस ने तो वीडियो पर रेड हार्ट इमोजी की लाइन लगा दी है.

Last Updated : Sep 4, 2024, 10:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details