दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

पिता की 12वीं डेथ एनिवर्सरी पर भावुक हुए अनुपम खेर, बोले- आज भी हम आपको याद करते हैं - अनुपम खेर पिता पुष्कर नाथ

Anupam Kher : बॉलीवुड के शानदार एक्टर अनुपम खेर आज 10 फरवरी को अपने पिता पुष्कर नाथ खेर की 12वीं डेथ एनिवर्सरी है. इस पर एक्टर ने एक भावुक पोस्ट शेयर किया है.

Anupam Kher
Anupam Kher

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 10, 2024, 10:55 AM IST

मुंबई :बॉलीवुड के मंझे हुए कलाकार अनुपम खेर ने बीती 9 फरवरी को अपनी अपकमिंग पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म कागज 2 का ट्रेलर लॉन्च किया था. इस फिल्म में अनुपम आखिरी बार अपने जिगरी दोस्त और दिवंगत एक्टर सतीश कौशिक के साथ नजर आएंगे. वहीं, ट्रेलर लॉन्चिंग पर अनुपम को दोस्त सतीश कौशिक की याद में गमगीन होते भी देखा गया था.

आज 10 फरवरी को अनुपम खेर की एक बार फिर आंखें नम हो गई हैं. आज 10 फरवरी को एक्टर के पिता पुष्कर नाथ खेर की 12वीं डेथ एनिवर्सरी है. ऐसे में अनुपम ने सोशल मीडिया पर पिता को श्रद्धांजलि देते हुए एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में अनुपम ने अपने पिता के साथ कई तस्वीरें भी शेयर की हैं.

पिता को याद कर भावुक हुए अनुपम

अनुपम ने पिता को याद करते हुए अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा है, असाधारण व्यक्तित्व पुष्कर नाथ जी, आज पिताजी को गये 12 साल हो गए हैं, लेकिन ऐसा कोई दिन नहीं है, जब हमने उनके प्यार को, उनकी सादगी को, उनके त्याग को, उनके सेंस ऑफ ह्यूमर को याद नहीं किया, मैंने अपने जीवन में उनके जैसा सेल्फलैस इंसान नहीं देखा है, वो लोगों में केवल प्यार ही प्यार बांटते थे, उन्होंने मुझे फेलियर को सेलिब्रेट करना सिखाया, हमारे प्यारे पुष्कर नाथ जी! आप हमेशा हमारे साथ थे! और हमेशा में हमारे साथ रहेंगे, ये उनका फेवरेट गाना था,

बता दें, अनुपम खेर के पिता का जन्म 28 जनवरी 1928 को हुआ था और उनकी 10 फरवरी 2012 को उनका निधन हुआ था.

कब रिलीज होगी कागज 2?

बता दें, कागज 2 को वीके प्रकाश ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में अनुपम खेर, सतीश कौशिक, दर्शन कुमार, अनंग देसाई, स्मृति कालरा और नीना गुप्ता जैसे टेलेंटेड स्टार्स नजर आएंगे. फिल्म 1 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

ये भी पढे़ं : अनुपम खेर के बेटे सिकंदर खेर ने की 'मंकी मैन' संग हॉलीवुड डेब्यू, 'द कश्मीर फाइल्स' एक्टर बोले- वाह...


ABOUT THE AUTHOR

...view details