मुंबई: रणदीप हुड्डा के निर्देशन में बनी आगामी फिल्म 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' में वी. डी. सावरकर की पत्नी यमुनाबाई सावरकर की भूमिका निभाने वाली एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने बताया कि उनके निर्देशक और को-स्टार चाहते थे कि वह अपने किरदार के लिए मेकअप न करें. उन्होंने कहा कि किरदार को अच्छी तरह से सामने लाने के लिए ऐसा किया.
फिल्म का ट्रेलर आज (सोमवार) मुंबई में लॉन्च किया गया. यह फिल्म स्वतंत्रता सेनानी और राजनेता विनायक दामोदर सावरकर पर आधारित है. एक्ट्रेस ने आईएएनएस से बात करते हुए बताया, 'मैं फिल्म में यमुनाबाई का किरदार निभा रही हूं. वह बहुत मजबूत महिला हैं. अगर मैं इस रोल की तैयारियों की बात करूं तो एक कलाकार के तौर पर रणदीप ने मुझे आजादी दी. एक निर्देशक के रूप में वह मुझे बताते थे कि वह मुझसे क्या करवाना चाहते है. यह किरदार संवादों के बारे में नहीं, बल्कि अभिव्यक्ति के बारे में है.'