मुंबई: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर से एक्ट्रेस बनीं अंजलि अरोड़ा ने एक बार फिर इंटरनेट का पारा हाई कर दिया है. सॉन्ग 'काचा बादाम' से फेमस हुईं अंजलि अरोड़ा ने बिना टॉप पहने सिर्फ ब्रालेट में अपनी नई सिंजलिंग तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. अंजलि के तस्वीरें शेयर करते ही सोशल मीडिया पर तारीफ के कमेंट्स की बाढ़ आ गई है. अंजलि की इन तस्वीरों पर इंस्टाग्राम पर लाइक रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. अंजलि को तस्वीरें शेयर किए अभी बस 1 घंटा ही हुआ है और इस पर 1 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं.
फैंस को पसंद आ रहीं तस्वीरें
तस्वीरों की बात करें तो अंजलि अरोड़ा ने इन तस्वीरों में पर्पल रंग की ब्रालेट पहनी हुई है और उस पर कोई टॉप नहीं पहना है. अंजलि अरोड़ा इन तस्वीरों में एंपल क्लीवेज फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं. अंजलि अरोड़ा अपनी नई तस्वीरों में बेहद अट्रैक्टिव और दिलकश दिख रही हैं. इन तस्वीरों पर अब उनके फैंस प्यार लुटा रहे हैं. एक फैन ने लिखा है, 'नेचुरल ब्यूटी'. एक और फैन लिखता है, ब्यूटीफुल नाइस'. एक अन्य फैन ने लिखा है, आपके कितने प्यारे-प्यारे फोटो हैं सारे'. एक लिखता है सो क्यूट'. वहीं, कईयों ने इस तस्वीरों पर फायर इमोजी शेयर किए हैं तो कईयों ने अंजलि अरोड़ा को फायर बताया है.