मुंबई : बॉलीवुड सिंगर और म्यूजिक कंपोजर विशाल मिश्रा ने अपनी दर्दभरी आवाज से लाखों-करोड़ों फैंस के दिलों पर राज कर रहे हैं. विशाल एक शानदार सिंगर हैं और वह फिल्मों में गाने के साथ-साथ म्यूजिक एलबम से भी लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं. विशाल ने मेगा-ब्लॉकबस्टर फिल्म 'एनिमल' के लिए सॉन्ग 'पहले भी मैं' गाया है, जो चार्टबस्टर लिस्ट में टॉप पर है. अब विशाल ने अपने उभरते सिंगिंग करियर के बीच एक लग्जरी कार खरीदी है, जिसकी कीमत करोड़ों में हैं.
विशाल मिश्रा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी फैमिली में जोड़े न्यू मेंबर की झलक दिखलाई है. सिंगर ने चमचमाती मर्सिडीज बेंज मेबैक खरीदी है. यह गुडन्यूज अपने फैंस को देते हुए सिंगर ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, घर में नई सवारी का स्वागत किया है, बहुत आभारी हूं, मर्सिडीज बेंज मेबैक 600 खरीदी है, यह सब आपके प्यार से, जय माता दी.
कितनी है कार की कीमत ?
मर्सिडीज बेंज मेबैक जीएलएस 600 का भारत में प्राइज 3.50 करोड़ रुपये है.
विशाल के फैंस उनके नए तोहफे पर उन्हें बधाई दे रहे हैं.
विशाल के हिट सॉन्ग
पहले भी मैं- एनिमल