दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH : 'एनिमल' सिंगर विशाल मिश्रा ने खरीदी लग्जरी कार, कीमत जान उड़ जाएंगे होश - Vishal Mishra - VISHAL MISHRA

Animal Singer Vishal Mishra : फिल्म एनिमल में 'भाभी 2' फेम तृप्ति डिमरी के लिए गाया गाना 'पहले भी मैं' के सिंगर ने करोड़ों की कार खरीदी है. यहां देखें तस्वीरें.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 10, 2024, 3:58 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड सिंगर और म्यूजिक कंपोजर विशाल मिश्रा ने अपनी दर्दभरी आवाज से लाखों-करोड़ों फैंस के दिलों पर राज कर रहे हैं. विशाल एक शानदार सिंगर हैं और वह फिल्मों में गाने के साथ-साथ म्यूजिक एलबम से भी लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं. विशाल ने मेगा-ब्लॉकबस्टर फिल्म 'एनिमल' के लिए सॉन्ग 'पहले भी मैं' गाया है, जो चार्टबस्टर लिस्ट में टॉप पर है. अब विशाल ने अपने उभरते सिंगिंग करियर के बीच एक लग्जरी कार खरीदी है, जिसकी कीमत करोड़ों में हैं.

विशाल मिश्रा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी फैमिली में जोड़े न्यू मेंबर की झलक दिखलाई है. सिंगर ने चमचमाती मर्सिडीज बेंज मेबैक खरीदी है. यह गुडन्यूज अपने फैंस को देते हुए सिंगर ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, घर में नई सवारी का स्वागत किया है, बहुत आभारी हूं, मर्सिडीज बेंज मेबैक 600 खरीदी है, यह सब आपके प्यार से, जय माता दी.

कितनी है कार की कीमत ?

मर्सिडीज बेंज मेबैक जीएलएस 600 का भारत में प्राइज 3.50 करोड़ रुपये है.

विशाल के फैंस उनके नए तोहफे पर उन्हें बधाई दे रहे हैं.

विशाल के हिट सॉन्ग

पहले भी मैं- एनिमल

कैसे हुआ- कबीर सिंह

मस्त मलंग झूम- बड़े मियां छोटे मियां

जिंदगी तेरे नाम - योद्धा

नसीब से - सत्यप्रेम की कथा

ये भी पढ़ें :

Maruti Wagon-R और Alto K10 से भी कम है इस कार की सेफ्टी रेटिंग, लेकिन कीमत है दोगुनी - Global NCAP Safety Rating

BJP प्रत्याशी कंगना रनौत ने चुनाव से पहले खरीदी यह चमचमाती लग्जरी कार, कीमत जान उड़ जाएंगे होश

ABOUT THE AUTHOR

...view details